Newswrap: सीमांचल एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतरे, पढ़ें- 5 बड़ी खबरें

बिहार के सहदेई बुजुर्ग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं. हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. पढ़ें- रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
हादसे में ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हादसे में ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

बिहार के सहदेई बुजुर्ग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं. हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. पढ़ें- रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Seemanchal express: बिहार से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 6 लोगों की मौत

Advertisement

बिहार के सहदेई बुजुर्ग में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए हैं. फिलहाल इसमें 6 की मौत और 24 लोगों के घायल होने की खबर है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है. मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जाहिर किया है.

Seemanchal Express: टूटी हुई थी पटरी, चश्मदीदों ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

बिहार में हाजीपुर के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. हाजीपुर के पास सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक अबतक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. हाजीपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. राहत ट्रेन भी मौके पर पहुंच चुकी है. सीमांचल एक्सप्रेस बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन आ रही थी.

Advertisement

Live: न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे ढेर हुए भारतीय ओपनर

India vs New Zealand Live Score, 5th One Day International: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया वेलिंग्टन में जीत के साथ 4-1 से वनडे सीरीज का सुखद अंत करना चाहेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव का तंज- वो तो बाबा हैं, लैपटॉप क्या जानें

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को कन्नौज में थे. जहां उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ साधु बाबा हैं और वो लैपटॉप जैसी आधुनिक चीज के बारे में कोई जानकारी नहीं रखते, इसलिए उनके पास प्रदेश के छात्रों को लैपटॉप जैसी चीज बांटने की कोई योजना नहीं है. कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा कि जितने लैपटॉप हमने कन्नौज में बांटे हैं, किसी भी घर में जाकर देख लीजिए. उससे बड़ा लैपटॉप दिया हो तो बता दो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएंगे जम्मू-कश्मीर, विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के लेह जाएंगे और वहां लद्दाख यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद रविवार सुबह 10:50 बजे प्रधानमंत्री मोदी जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर में सवार होकर सांबा जाएंगे. पीएम मोदी सांबा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान वो कई विकास प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे. फिर पीएम मोदी सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास विजयपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement