ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट ग्रुप सीईओ बिन्नी बंसल ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया वहीं फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने एक इंटरव्यू में इस डील पर उठ रहे हर एक सवाल का जवाब दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए हर आरोप को झूठा करार दिया. पढ़ें- मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
एक और MeToo? सीरियस पर्सनल मिस्कंडक्ट में नपे FLIPKART के CEO बिन्नी बंसल
ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट ग्रुप सीईओ बिन्नी बंसल ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने एक बयान जारी इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि मंगलवार को दिन में बिन्नी बंसल ने अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने यह इस्तीफा तत्काल प्रभाव से दिया है. कंपनी ने कहा कि बिन्नी कंपनी की स्थापना से लेकर अब तक कंपनी का अहम हिस्सा रहे हैं.
दसॉल्ट के CEO ने समझाई राफेल डील की A-B-C-D, राहुल को जवाब- मैं झूठ नहीं बोलता
राफेल विमान डील (Rafale Deal) विवाद पर देश में सड़क से संसद और सुप्रीम कोर्ट तक हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष मोदी सरकार पर इस डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है. फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने एक इंटरव्यू में इस डील पर उठ रहे हर एक सवाल का जवाब दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए हर आरोप को झूठा करार दिया.
उड़ान से पहले नशे में मिले एयर इंडिया के सीनियर पाइलट, डायरेक्टर ऑपरेशन्स पद से हटाया
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशन्स कैप्टन अरविंद कठपालिया को उनको पद से हटा दिया है. रविवार को उड़ान ड्यूटी से पहले कैप्टन कठपालिया को शराब पिए पाया गया था. वो ब्रीथ एनालाइजर (Breath Analyser Test) यानी शराब पीने की जांच में फेल हो गए थे. यह दूसरी बार था, जब वो उड़ान से पहले शराब पिए हुए पकड़े गए.
राफेल का वंशवाद: तजुर्बा नहीं, परिवार देखकर दसॉल्ट ने किया अंबानी से करार
राफेल लड़ाकू विमान डील में भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच विमान बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने दावा किया कि जहां अनिल अंबानी की रिलायंस को ऑफसेट पार्टनर के तौर पर चुनने का काम खुद दसॉल्ट ने किया, वहीं रिलायंस का इतिहास भी इस फैसले को लेने का अहम कारण था.
राफेल डील: SC में दायर सरकार के हलफनामे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
राफेल डील पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर रक्षा सौदे से जुड़ी जानकारी बंद लिफाफे में कोर्ट के साथ साझा की. इसके अलावा सरकार के वकील की ओर से कुछ दस्तावेज इस मामले में याचिकर्ताओं के साथ भी साझा किए गए हैं. कांग्रेस पार्टी ने सरकार की ओर से दायर इस हलफनामे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हलफनामा डील के बारे में बताता कम है छुपाता ज्यादा है.
परमीता शर्मा