Newswrap: चांद के नजदीक पहुंचा Chandrayaan-2, पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज यानी मंगलवार को Chandrayaan-2 को चांद की पहली कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करा दिया है.

Advertisement
इसरो के चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान.(फोटो क्रेडिटः ISRO) इसरो के चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान.(फोटो क्रेडिटः ISRO)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज यानी मंगलवार को Chandrayaan-2 को चांद की पहली कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करा दिया है. 20 अगस्त यानी मंगलवार को चांद की कक्षा में चंद्रयान-2 का प्रवेश कराना इसरो वैज्ञानिकों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. लेकिन, हमारे वैज्ञानिकों ने इसे बेहद कुशलता और सटीकता के साथ पूरा किया.

1- चांद के नजदीक पहुंचा Chandrayaan-2, वैज्ञानिकों ने 90% स्पीड घटाकर पाई सफलता

Advertisement

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज यानी मंगलवार को Chandrayaan-2 को चांद की पहली कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करा दिया है. इसरो वैज्ञानिकों ने सुबह 8.30 से 9.30 बजे के बीच चंद्रयान-2 को चांद की कक्षा LBN#1 में प्रवेश कराया.

2- मोदी-ट्रंप की यारी, PAK पर भारी! पहले कश्मीर पर मोदी से बात, फिर इमरान को कड़ी डोज

भारत ने जम्मू-कश्मीर पर जो फैसला लिया उससे पाकिस्तान बिफरा हुआ है. पाकिस्तान दुनिया के देशों से लगातार गुहार लगा रहा है और इस मामले में दखल के लिए कह रहा है. इस सभी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार देर रात को बातचीत हुई

3- बैंकिंग फ्रॉड केस: कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ईडी ने किया गिरफ्तार

बैंकिंग फर्जीवाड़े केस में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में सीबीआई ने शनिवार को मामला दर्ज किया था. रतुल को मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया. बता दें, नीता पुरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन हैं और रतुल पुरी कमलनाथ के भांजे हैं.

Advertisement

4- जाकिर नाईक पर बड़ा एक्शन, मलेशिया में धार्मिक उपदेश देने पर लगा बैन  

विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाईक की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. मलेशिया ने जाकिर नाईक के धार्मिक उपदेश देने पर पाबंदी लगा दी है. मलेशिया पुलिस का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर जाकिर नाईक के उपदेश देने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

5- खय्याम के निधन से बॉलीवुड में शोक, आज मुंबई में दी जाएगी अंतिम विदाई

बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम का 92 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की रात निधन हो गया. सीने के संक्रमण और निमोनिया की दिक्कत के बाद उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement