NewsWrap: करुणानिधि को दी गई अंतिम विदाई, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके है. उनकी इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हैं. वहीं अंतिम दर्शन को भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. पढ़ें- शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
करुणानिधि को दी गई अंतिम विदाई करुणानिधि को दी गई अंतिम विदाई

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके है. उनकी इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हैं. वहीं अंतिम दर्शन को भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. पढ़ें- शाम की 5 बड़ी खबरें.

LIVE: करुणानिधि को राष्ट्रीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, मरीना बीच पर किया दफन

Advertisement

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके है. उनकी इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हैं. उनको मरीना बीच में दफनाया जाएगा. बता दें कि मंगलवार शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल में 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़, 2 लोगों की मौत, 40 घायल

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख करुणानिधि के अंतिम दर्शन को भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. मंगलवार शाम को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में 94 साल की उम्र में करुणानिधि का निधन हो गया था.

Exclusive: अब ऐसा दिखता है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों में से एक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का चेहरा वक्त के साथ बदल गया. छोटा शकील की एक नई तस्वीर आजतक/इंडिया टुडे के हाथ लगी है. जिसमें उसका चेहरा अस्सी के दशक में ली गई उसकी तस्वीर से काफी अलग नजर आ रहा है.

Advertisement

मुजफ्फपुर कांड: बिहार की मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा, कहा- कॉल डिटेल हो सार्वजनिक

मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामले को लेकर विवादों में घिरी बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा. सीबीआई जांच में इस मामले के मास्टरमाइंड बृजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा को लेकर खुलासा हुआ था, जिसके बाद यह इस्तीफा सामने आया है.

SC की आम्रपाली के निदेशकों को कड़ी चेतावनी- होशियारी दिखाई तो बेघर कर देंगे

लंबित रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा नहीं करने और खरीददारों को फ्लैट नहीं देने पर आम्रपाली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. शीर्ष अदालत ने आम्रपाली ग्रुप के प्रबंध निदेशक और निदेशकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपने हमसे चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो गंभीर परिणाम भुगतान होंगे. हम आपको बेघर कर देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement