Newswrap: पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ ना केवल गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पढ़ें अन्य रविवार सुबह की बड़ी खबरें...

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ ना केवल गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पढ़ें अन्य रविवार सुबह की बड़ी खबरें...

1. पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा.

2. यूपी: लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची से क्रूरता, गैंगरेप के बाद हत्या, आंखें फोड़ीं-जुबान काटी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ ना केवल गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दी गई. उसकी जीभ काट डाली गई और उसके गले में फंदे डालकर उसे खेतों में घसीटा गया.

3. क्या कोरोना संकट ने छीन लिया माही से मैदान में विदाई का मौका?

Advertisement

टीम इंडिया को साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान धोनी अब कभी नीली जर्सी में नजर नहीं आएंगे. हालांकि, धोनी के इस फैसले से उनके चाहने वाले मायूस हैं, वो इस बात के लिए मायूस हैं कि वो अपने हीरो को मैदान से अलविदा कहते हुए नहीं देख सके.

4. सुदीक्षा भाटी केस में नया मोड़, छेड़छाड़ या स्टंट नहीं था एक्सीडेंट का कारण

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मनचलों की वजह से सड़क हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी केस में पुलिस ने दोनों आरोपियों पकड़ लिया है. जानकारी ये मिली है कि यह घटना छेड़छाड़ या स्टंट नहीं था, बल्कि टैंकर को बचाने के चक्कर में सड़क हादसा हुआ था. पुलिस इस मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम खुलासे कर सकती है.

5. अमेरिकाः डोनाल्ड ट्रंप के भाई का निधन, बिजनेसमैन थे 71 साल के रॉबर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन हो गया है. बिजनेसमैन रॉबर्ट 71 साल के थे. न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक रॉबर्ट का शनिवार को निधन हो गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले शुक्रवार को न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार अपने भाई से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement