NewsWrap: पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया. इस एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई है.  वहीं राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. पढ़ें, शुक्रवार की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement
अमेरिका का बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक (फाइल फोटो-PTI) अमेरिका का बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया. इस एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई है.  वहीं राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जोधपुर जाकर वहां वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें-

Advertisement

1-बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी 'स्ट्राइक', ईरान के मिलिट्री जनरल सुलेमानी समेत 8 की मौत

अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक किया. यह दावा इराकी मिलिशिया ने किया. इराकी मिलिशिया ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. ईरान समर्थित मिलिशिया के प्रवक्ता अहमद अल-असदी ने कहा, 'मुजाहिदीन अबू महदी अल-मुहांडिस और कासेम सोलेमानी को मारने के लिए अमेरिकी और इजरायली दुश्मन जिम्मेदार हैं.

2-कोटा में 104 बच्चों की मौत, आज जांच के लिए पहुंचेगी केंद्र की हाईलेवल टीम

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. साल के पहले दिन 3 बच्चों ने दम तोड़ा, जबकि गुरुवार को एक बच्चे की मौत हुई. कोटा के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी आज कोटा पहुंच रहे हैं.

Advertisement

3-अमित शाह आज जाएंगे जोधपुर, CAA के समर्थन में करेंगे रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जोधपुर जाएंगे. यहां वह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद अमित शाह आदर्श विद्या मंदिर जाएंगे. यहां वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में रैली करेंगे और लोगों को जागरुक करेंगे.

4-फै़ज़ की नज़्म में अनल-हक का नारा, जिसके लिए मंसूर को फांसी तो सरमद का सिर कलम

'उठेगा अनल-हक का नारा, जो मैं भी हूं और तुम भी हो'...पाकिस्तानी शायर फैज़ अहमद फैज़ की इस नज्म का नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में इस्तेमाल हुई तो उस पर विवाद खड़ा हो गया. कानपुर आईआईटी में भी सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में इसी नज्म का इस्तेमाल किया गया, जिस पर एंटी हिंदू होने को लेकर जांच बैठा दी है. इस नज्म में मशहूर सूफी मंसूर अल हल्लाज के 'अनल-हक' नारे का भी इस्तेमाल है. यही नारा देने की वजह से मंसूर अल हल्लाज को बगदाद में सूली पर चढ़ा दिया गया था.

5-बिग बैश में PAK बॉलर ने विकेट लेने के बाद किया 'गला-काटने' का इशारा, हुआ बवाल

क्रिकेट मैच में विकेट लेने या फिर शतक जड़ने के बाद गेंदबाज-बल्लेबाज जश्न मनाते हुए मैदान पर नज़र आते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में एक गेंदबाज के जश्न पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ ने गुरुवार को विकेट लेने के बाद ‘गला-काटने’ जैसा इशारा किया, जिसपर अब बवाल हो गया और ट्विटर पर लोग हैरिस को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement