ग्रेटर नोएडा के पचायतन गांव में कांवड़ियों के दो पक्षों में शिवरात्रि के दिन भंडारा करने और चंदा इक्कठा करने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. वहीं सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर काफी लंबे समय तक चले विवाद के बीच जस्टिस के. एम. जोसेफ समेत कुल तीन जज आज देश की सबसे बड़ी अदालत के जज के रूप में शपथ लेंगे. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.....
1- ग्रेटर नोएडा: कांवड़ियों के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग, एक दर्जन लोग घायल
ग्रेटर नोएडा के पचायतन गांव में कांवड़ियों के दो पक्षों में शिवरात्रि के दिन भंडारा करने और चंदा इक्कठा करने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चलें और पथराव हुआ है. इस झगड़े में दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है. जिन्हें पास के निजी और नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2- तीसरे नंबर की वरिष्ठता के साथ आज SC जज की शपथ लेंगे जस्टिस जोसेफ
सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर काफी लंबे समय तक चले विवाद के बीच जस्टिस के. एम. जोसेफ समेत कुल तीन जज आज देश की सबसे बड़ी अदालत के जज के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण दोपहर करीब 2 बजे होगा. हालांकि, अभी भी इसको लेकर विवाद सामने आ रहा है. कई वरिष्ठ जजों ने जस्टिस के. एम. जोसेफ की वरिष्ठता घटाने को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की है. लेकिन केंद्र अपने रुख पर अडिग है, इसलिए आज शपथ ग्रहण पूर्व में तय कार्यक्रम के आधार पर ही होगा.
3- अब फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर कुमारस्वामी से नाराज सिद्धारमैया, कहा- मैसूर में ही बने
बेंगलुरु में कांग्रेस और जनता दल सेकुलर की गठबंधन सरकार में एक बार फिर खींचतान सामने आई है. खासकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बार फिर मौजूदा मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के काम पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
4- लॉन्चिंग से पहले क्यों जीजा आयुष से परेशान हो गए थे सलमान खान?
एक्टर-प्रोड्यूसर सलमान खान फिल्म लवरात्रि से अपने जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं. सोमवार को ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने कहा कि वह आयुष से परेशान हो गए थे क्योंकि उन्होंने लवरात्रि साइन करने से पहले तक तकरीबन 9-10 स्क्रिप्ट्स रिजेक्ट कर दी थीं. फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला ने फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा, "यह एक लोकल लड़के और एनआरआई लड़की की प्रेम कहानी है."
5- पैसे लेकर एनकाउंटर के स्टिंग से हड़कंप, DGP ने किया तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
योगी राज में पैसे लेकर एनकाउंटर करने के स्टिंग ऑपरेशन से यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया है. डीजीपी ने पैसे लेकर फर्जी एनकाउंटर करने वाले स्टिंग के सामने आते ही आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
मोनिका गुप्ता