बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा पेश की है. पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें....
1. मुंबई में श्रीदेवी के घर के बाहर उमड़े फैंस, दुबई से लाया जाएगा पार्थिव शरीर
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली. श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वहां हार्ट अटैक आने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौत हो गई.
2. 6 साल पहले... तब जाह्नवी की जगह अर्जुन थे और श्रीदेवी की जगह मोना
अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत से जहां बॉलीवुड को भारी क्षति पहुंची है. वहीं, इस दर्दनाक खबर के साथ एक अजब इत्तेफाक ने भी जन्म ले लिया. दरअसल, श्रीदेवी और उनके पति बॉनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वो अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म धड़क की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपनी मां की मौत के वक्त भी जाह्नवी मुंबई में ही थीं. दुर्भाग्यवश आज से 6 साल पहले भी कुछ ऐसा ही दर्द बॉनी कपूर के परिवार को झेलना पड़ा था.
3. रो पड़े अमर सिंह, बोले- श्रीदेवी कभी नहीं मर सकतीं
फिल्मी अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से बॉलीवुड हस्तियों के अलावा, खेल जगह और राजनीति के दिग्गज भी स्तब्ध हैं. कई प्रसिद्ध लोगों ने श्रीदेवी की मौत पर दुख जाहिर किया है. राजनेता और राज्य सभा सांसद अमर सिंह तो श्रीदेवी को याद करके रो पड़े.
4. कोहली को केपटाउन में मिली ICC टेस्ट चैंपियनशिप गदा, देखिए VIDEO
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा पेश की है. आईसीसी ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद यह गदा सौंपी.
5. श्रीदेवी की मौत की खबर से पहले अमिताभ बच्चन ने लिखा- न जाने क्यूं घबराहट हो रही है
शनिवार देर रात बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हुई है. ये खबर सुनने के बाद हर कोई अफसोस जाहिर कर रहा है. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स देर रात से ही ट्वीट कर श्रीदेवी की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं. लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता / सुरभि गुप्ता