प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर हंगामा, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर से नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. वहीं, केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और उनकी बाईं ओर बैठे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सदन में बैठकर झपकी लेते दिखे हैं, जबकि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर जम्हाई लेते नजर आए हैं.

Advertisement
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर से नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है, जिसको लेकर हंगामा मच गया है. वहीं, जब केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में बोल रही थीं, तभी केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और उनकी बाईं ओर बैठे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सदन में बैठकर झपकी लेते दिखे, जबकि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर जम्हाई लेते नजर आए.

Advertisement

संसद में प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त कहा, विवादित बयान पर मचा हंगामा

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद पटल में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा है. बुधवार को लोकसभा में एक डिबेट के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये बयान दिया. दरअसल, लोकसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर डीएमके सांसद ए राजा अपनी राय रख रहे थे. इस दौरान ए राजा ने गोडसे के एक बयान का जिक्र किया जिसमें गोडसे ने कहा कि था कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा था. जब ए राजा बोल ही रहे थे उसी समय प्रज्ञा ठाकुर ने बीच में दखल देते हुए कहा कि आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते हैं.

राज्यसभा में मंदी पर बोल रही थीं निर्मला, झपकी और जम्हाई लेते दिखे ये मंत्री

Advertisement

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को राज्यसभा में बोल रही थीं, तभी केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और उनकी बाईं ओर बैठे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सदन में बैठकर झपकी लेते दिखे, जबकि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर जम्हाई लेते नजर आए. इतना ही नहीं, राज्यसभा में झपकी ले रहे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय को जगाना तक पड़ा. राज्यसभा में यह नजारा उस समय देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री सीतारमण ‘देश की आर्थिक स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा’ के दौरान सदन को संबोधित कर रही थीं.

कांग्रेस के भारी विरोध के बीच लोकसभा में पास हुआ SPG अमेंडमेंट बिल

दोपहर करीब 2 बजे गृह मंत्री अमित शाह ने एसपीजी बिल लोकसभा में पेश किया. जिसके बाद बिल पर विस्तृत चर्चा हुई. सदन के तमाम सदस्यों ने बिल पर अपने विचार व्यक्त किए. चर्चा के अंत में गृह मंत्री ने अपना जवाब पेश किया. जिसके बाद बिल को पारित करने का प्रस्ताव पेश किया जो कि ध्वनिमत से पारित हो गया. यहां आपको यह भी बता दें कि गृह मंत्री के जवाब से नाराज कांग्रेस के सदस्य सदन की कार्यवाही का बहिष्कार बाहर जा चुके थे. बिल पेश करते वक्त गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एसपीजी का कानून 88 में बना. 91 और 94 में संशोधन हुआ. 99 और 2003 में संशोधन हुआ.

Advertisement

जिस कुर्सी को मानते हैं कीलों वाली, उस पर कितनी देर टिक पाएंगे उद्धव ठाकरे?

शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के सपने को उद्धव ठाकरे साकार करने जा रहे हैं. वह गुरुवार की शाम शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सत्ता के सिंहासन पर काबिज होने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी में बहुत कीलें होती हैं. इससे साफ जाहिर है कि उद्धव ठाकरे के सिर मुख्यमंत्री का ताज कांटों भरा है. उद्धव भले ही कुर्सी के लिए बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने जा रहे हों, लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं है. ऐसे में सवाल है कि उद्धव ठाकरे जिसे कीलों वाली कुर्सी बता रहे हैं, उस पर कितनी देर तक टिक पाएंगे?

IAS अशोक खेमका का 53वीं बार ट्रांसफर, महाराष्ट्र पर ट्वीट बना वजह?

हरियाणा के वरिष्ठ IAS अशोक खेमका का 53वीं बार तबादला हुआ है. खेमका का यह तबादला करीब 8 महीने बाद हुआ है. तबादले से पहले आईएएस खेमका ने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाक्रम पर ट्वीट किया था. अशोक खेमका ने तंज कसते हुए कहा था कि विधायकों की खरीद फरोख्त, उन्हें बंधक बनाना सभी जनसेवा के लिए की जाती है, जनसेवा जैसा सुअवसर छोड़ा नहीं जाता, वंचित रहने से हृदय में पीड़ा जो होती है. होने दो, खूब द्वंद होने दो, साझेदारी में तो मिल-बांट कर जनसेवा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement