प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंडमान-निकोबार पहुंचे और वहां साल 2004 की सुनामी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही हैवलॉक द्वीप, नील द्वीप और रॉस द्वीप के नाम बदलने का ऐलान किया. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा ब्रांड बताया है. पढ़िए शाम की पांच बड़ी खबरें.....
PM मोदी ने अंडमान-निकोबार को दिए बंपर तोहफे, 3 द्वीपों के नाम भी बदले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंडमान-निकोबार पहुंचे और वहां साल 2004 की सुनामी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. वो अंडमान-निकोबार की सेल्यूलर जेल के अंदर भी गए. इसके बाद पीएम मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हैवलॉक द्वीप, नील द्वीप और रॉस द्वीप के नाम बदलने का ऐलान किया. इसके अलावा अंडमान-निकोबार को डीम्ड यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि 30 दिसंबर 1943 की उस ऐतिहासिक घटना को आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश में PM मोदी से बड़े ब्रांड हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथः संत
प्रयागराज में लगने वाले कुंभ महापर्व में राम मंदिर निर्माण और साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर महाबहस हो सकती है. कुंभ में अखाड़ों का आगमन हो चुका है और संत राजनीति पर चर्चा भी करने लगे हैं. इस बीच संतों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा ब्रांड बताया है. आजतक की चौपाल में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ही सबसे बड़ा ब्रांड हैं. वो सूबे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बड़े ब्रांड हैं.
तेजप्रताप के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंची नीतीश की पार्टी की महिला कार्यकर्ता
Rashtriya Janata Dal (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के जनता दरबार का आज (रविवार) सातवां दिन था, जहां उनके पास फरियाद लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ Janata Dal (United) की एक महिला कार्यकर्ता फोजिया रानी पहुंचीं. दिन में तकरीबन एक बजे जनता दरबार की शुरुआत हुई, तो फोजिया रानी तेजप्रताप यादव के पास पहुंचीं और उन्हें भाई कहते हुए न्याय की गुहार लगाई. फोजिया रानी पटना के गर्दनीबाग इलाके की रहने वाली हैं, जबकि उनके पति फुलवारी शरीफ में रहते हैं.
मध्य प्रदेश में अब मुख्यमंत्री नहीं, अधिकारी करेंगे योजनाओं की घोषणाएं: कमलनाथ
मध्य प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेते ही काम काज के तरीकों में भी परिवर्तन होता दिख रह है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदेश दिया है कि अब प्रदेश में कोई भी घोषणा मुख्यमंत्री नहीं करेंगे, बल्कि उस विभाग से जुड़ा अधिकारी करेगा जिसके अंतर्गत यह कार्य होना है और जिसकी जिम्मदारी कार्य पूरा करने की होगी. छिंडवाड़ा में ऐसा पहली बार हुआ जब मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किसी मंत्री ने नहीं बल्कि जिला कलेक्टर ने मंच से विकास परियोजनाओं की घोषणाएं कीं. सरकार बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब कोई भी घोषणा मुख्यमंत्री नहीं करेंगे.
कुमारस्वामी ने कर्जमाफी पर PM मोदी के मजाक को बताया गलत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक सरकार की कर्जमाफी योजना को किसानों के साथ क्रूर मजाक बताया था. उन्होंने कहा था कि 44,000 करोड़ रुपये की कर्जमाफी का लाभ महज 800 किसानों को ही मिल पाया. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा कर्जमाफी पर इस टिप्पणी को गलत, असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उनके सवालों का सिलसिलेवार जवाब दिया. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए कर्जमाफी हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है और यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
aajtak.in