'हमारा सबकुछ खत्म हो गया...' Pahalgam आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक के परिवार की चित्कार

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में नेपाल के सुदीप न्यौपाने की मौत से उनका पूरा परिवार टूट गया है. लुंबिनी के पास बेलबरिया गांव में रह रहे सुदीप के परिजन शोक में डूबे हैं. काकी ने कहा कि हमारा सबकुछ खत्म हो गया. भारत सरकार उनके शव को वापस नेपाल भेज रही है.

Advertisement
आतंकी हमले में  नेपाल के सुदीप न्यौपाने की मौत आतंकी हमले में नेपाल के सुदीप न्यौपाने की मौत

पंकज दास

  • काठमांडू,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

मंगलवार की रात कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने के परिवार की हालत बेहद दुखद है. नेपाल के लुंबिनी से करीब 45 किलोमीटर दूर बुटवल के बेलबरिया गांव में सुदीप का पैतृक घर है.

आजतक की टीम जब गांव पहुंची तो वहां गहरा मातम पसरा हुआ था. सुदीप के पिता, दादा-दादी और काकी शोक में हैं. उनके बूढ़े दादा-दादी कुछ भी बोल पाने की हालत में नहीं हैं, पिता की भी तबीयत खराब है.

Advertisement

जवान बेटे की मौत से टूटा परिवार 

मृतक की काकी पदमा न्यौपाने ने कहा कि हमारा सबकुछ खत्म हो गया है. सुदीप घर का इकलौता बेटा था, इस दुख से पूरा परिवार टूट गया है. उन्होंने बताया कि सुदीप घूमने के लिए भारत गया था, पर किसी ने सोचा नहीं था कि वह वापस इस रूप में लौटेगा.

जब टीम ने सुदीप के दादा से बात करने की कोशिश की, तो उनकी आंखें भर आईं और गला रुंध गया, वह कुछ बोल ही नहीं पाए. भारत सरकार मृतक सुदीप का शव नेपाल वापस भेज रही है. यह जानकारी परिवार को दी गई है, परिवार का हर सदस्य इस त्रासदी से सदमे में है.

भारत सरकार नेपाल भेजेगी शव

सुदीप की इस दर्दनाक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को हिला कर रख दिया है. लोग घर आकर शोक व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन इस नुकसान की भरपाई संभव नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement