6 साल कानूनी लड़ाई के बाद रोहित शेखर ने एनडी तिवारी से पाया था पिता का हक

साल 2008 में पहली बार रोहित शेखर एनडी तिवारी से पिता का हक पाने के लिए कोर्ट में गए. वहां उन्होंने दावा किया था कि वे एनडी तिवारी और उज्ज्वला शर्मा के पुत्र हैं.

Advertisement
एनडी तिवारी और मां उज्ज्वला शर्मा के साथ रोहित शेखर. FILE PHOTO एनडी तिवारी और मां उज्ज्वला शर्मा के साथ रोहित शेखर. FILE PHOTO

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मंगलवार शाम अचानक मौत हो गई. शुरुआती खबर के मुताबिक रोहित शेखर दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी के अपने फ्लैट में मृत पाए गए हैं. उन्हें साकेत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.

डिफेंस कालोनी में मां और पत्नी के साथ रहते थे

40 वर्षीय रोहित शेखर ने एनडी तिवारी के बेटे का हक 6 साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद हासिल किया था. रोहित ने दावा किया था कि नारायण दत्त तिवारी उसके जैविक पिता हैं. कोर्ट के आदेश पर एनडी तिवारी को डीएनए सैंपल टेस्ट के लिए देना पड़ा था. रोहित इस समय डिफेंस कॉलोनी में अपनी पत्नी और मां उज्ज्वला के साथ रहते थे. पिछले साल ही उन्होंने अपूर्वा से शादी की थी. साल 2017 में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रोहित शेखर ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी.

Advertisement

2008 में एनडी तिवारी पर किया था केस

साल 2008 में पहली बार रोहित शेखर एनडी तिवारी से पिता का हक पाने के लिए पहली बार कोर्ट में गए. वहां उन्होंने दावा किया था कि वे एनडी तिवारी और उज्ज्वला शर्मा के पुत्र हैं. एनडी तिवारी ने दिल्ली हाईकोर्ट में केस को खारिज करने की गुहार लगाई, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. कोर्ट ने 23 दिसंबर 2010 को एनडी तिवारी को सैंपल देने का आदेश दिया. उस पर एनडी तिवारी सुप्रीम कोर्ट चले गए, लेकिन वहां भी फैसला रोहित शेखर के पक्ष में आया.

बाद में 29 मई 2011 को तिवारी को डीएनए जांच के लिए अपना खून देना पड़ा. उन्होंने कोर्ट से अपील की थी कि जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक न किया जाए. लेकिन कोर्ट ने उनकी ये अपील भी ठुकरा दी. इसी रिपोर्ट में साबित हुआ कि एनडी तिवारी ही रोहित शेखर के जैविक पिता हैं.

Advertisement

2014 में एनडी तिवारी ने रोहित को माना था बेटा

6 साल चला ये केस हारने के बाद 3 मार्च 2014 को एनडी तिवारी ने आखिरकार रोहित शेखर को अपना बेटा मान लिया. उस समय एनडी तिवारी ने कहा कि मैंने स्वीकार कर लिया है कि रोहित शेखर मेरा बेटा है. डीएनए रिपोर्ट ने भी यह साबित किया है कि वो मेरा जैविक बेटा है. इस पर रोहित ने भी प्रतिक्रिया में कहा था कि मैं अचंभित हूं कि एनडी तिवारी ने अंततः मुझे अपना बेटा स्वीकार लिया है. 18 अक्टूबर 2018 में एनडी तिवारी का निधन हो गया था.

बाद में 14 मई, 2014 को एनडी तिवारी ने लखनऊ में रोहित की मां उज्ज्वला के साथ बाकायदा शादी कर ली. विवाह के समय उनकी उम्र 88 साल थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement