नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के 30 गेट बंद किए

गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के 30 गेट बंद किए गए. मध्यप्रदेश में बारिश कम होने की वजह से पानी का इनफ्लो कम होने से दरवाजे बंद किए गए हैं. नर्मदा, वडोदरा, भरूच के लोलाईन इलाके के लोगों के लिए ये राहत की खबर है. इससे पहले शुक्रवार देर रात गुजरात सरकार की ओर से सरदार सरोवर बांध के जल निकासी के लिए गेट खोले जाने के आश्वासन के बाद मध्य प्रदेश के बड़वानी के राजघाट पर चल रहे सत्याग्रह को स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
सरदार सरोवर बांध (Photo- Narmada.nic.in) सरदार सरोवर बांध (Photo- Narmada.nic.in)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 10 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के 30 गेट बंद किए गए. मध्यप्रदेश में बारिश कम होने की वजह से पानी का इनफ्लो कम होने से दरवाजे बंद किए गए हैं. नर्मदा, वडोदरा, भरूच के लोलाईन इलाके के लोगों के लिए ये राहत की खबर है. इससे पहले शुक्रवार देर रात गुजरात सरकार की ओर से सरदार सरोवर बांध के जल निकासी के लिए गेट खोले जाने के आश्वासन के बाद मध्य प्रदेश के बड़वानी के राजघाट पर चल रहे सत्याग्रह को स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

सरदार सरोवर बांध के गेट न खोले जाने से राज्य के 193 गांवों के परिवारों पर डूब का खतरा मंडरा रहा था. नर्मदा बचाओ आंदोलन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक सरदार सरोवर बांध में जल भराव के कारण राज्य के 193 गांवों के सैकड़ों परिवारों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा था. बांध के गेट खोलने की मांग को लेकर और प्रभावित आदिवासी, किसान, केवट-कहार, कुम्हार, पशुपालक और भूमिहीन मजदूरों के पुनर्वास के किए राजघाट पर 7 अगस्त से सत्याग्रह शुरू किया गया था.

बयान के अनुसार, गुरुवार को आंदोलनकारियों के करीब पानी बढ़ रहा था, तो दूसरी ओर आवासों में रह रहे परिवारों को निकालने की प्रशासन की ओर से कोशिशें जारी थीं. गुरुवार रात बड़वानी जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि गुजरात द्वारा गेट खोलकर पानी की निकासी कर दी जाएगी, इसके बाद रात लगभग दो बजे सत्याग्रह स्थगित किया गया.

Advertisement

आंदोलनकारियों और प्रशासन के बीच सहमति बनी है कि सभी प्रभावितों की वर्तमान पुनर्वास स्थिति का सरकार और आंदोलन के प्रतिनिधियों के साथ जॉइंट सर्वे करवाया जाएगा, सरकारी पुनर्वास समितियों में आंदोलन के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के मंत्री से जल्द मुलाकात करवाई जाएगी. जब तक बांध विस्थापितों का संपूर्ण पुनर्वास नहीं होता, तब तक बांध के गेट खुले रखे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement