स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे पर्यटकों ने की कर्मचारियों से हाथापाई

गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे टूरिस्टों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प और हाथापाई होने की खबर है.

Advertisement
फाइल फोटो- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी फाइल फोटो- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे टूरिस्टों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प और हाथापाई होने की खबर है.

Viewing Gallery के लिए लगे 2 लिफ्टों में से एक लिफ्ट खराब होने की वजह से जाने का मौका नहीं मिला तो पर्यटकों ने जमकर हंगामा किया. कुछ पर्यटकों ने कर्मचारियों से भी मारपीट की. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देकर हंगामा शांत कराना पड़ा. इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हैं.

Advertisement

सरदार वल्लभभाई पटेल की यह मूर्ति 182 मीटर ऊंची है. यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है और यह अमेरिका की की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी है.

पर्यटकों ने किया हंगामा (तस्वीर- गोपी घांघर)

पर्यटकों को लुभाती है Viewing Gallery

गुजरात सरकार ने कई बार घोषणा की है कि एक दिन में सिर्फ पांच हजार लोग ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के Viewing Gallery को विजिट कर सकते हैं. यानी इसकी एक दिन की क्षमता ही पांच हजार है. इन सबके बावजूद पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हैं. कई बार भीड़ की वजह से पर्यटकों को Viewing Gallery देखे बिना ही वापस लौटना पड़ता है.

सरदार सरोवार बांध का नजारा

इस मूर्ति में दो लिफ्ट लगी है, जिनके माध्यम से पर्यटक सरदार पटेल की आधी से ज्यादा ऊंचाई तक पहुंचते हैं  जहां से सरदार सरोवर बांध का नजारा दिखता है. पर्यटक इस दौरान खूबसूरत वादियों को देखते हैं. सरदार की मूर्ति तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के लिए पुल और बोट की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

आपको बता दें, यह स्टैच्यू 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा में भी स्थिर खड़ा रहेगा. यह 6.5 तीव्रता के भूकंप को भी सह सकता है. इस मूर्ति के निर्माण में भारतीय मजदूरों के साथ 200 चीन के कर्मचारियों ने भी हाथ बंटाया है. इन लोगों ने सितंबर 2017 से ही दो से तीन महीनों तक अलग-अलग बैचों में काम किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement