नरेंद्र तोमर और सदानंद गौड़ा को मिला अनंत कुमार के मंत्रालयों का जिम्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात वाराणसी से विमान से सीधे बेंगलुरु पहुंचे और अनंत कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए. कर्नाटक सरकार ने नेता के निधन पर तीन दिन के शोक की घोषणा की है.

Advertisement
नरेंद्र सिंह तोमर (फोटो- फेसबुक) नरेंद्र सिंह तोमर (फोटो- फेसबुक)

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री अनंत कुमार का रविवार सुबह निधन हो गया था. उनके पास संसदीय कार्य मंत्रालय और रसायन और उर्वरक मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. कुमार के निधन के बाद सरकार ने इन विभागों को जिम्मा दो वरिष्ठ मंत्रियों को दिया है.

सरकार में सांख्यिकी मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे सदानंद गौड़ा को रसायन और उर्वरक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं संसदीय कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अब पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संभालेंगे. सरकार के इस फैसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से मुहर लगा दी गई है.

Advertisement

पंचतत्व में विलीन अनंत कुमार

अनंत कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. चामराजपेट श्मशान घाट पर पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बीच कुमार के छोटे भाई नंद कुमार ने स्मार्त ब्राह्मण रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया. इससे पहले तिरंगे में लिपटे कुमार को सेना के जवानों ने बंदूक की सलामी दी. इस दौरान उनकी पत्नी तेजस्विनी, बेटियां एश्वर्या और विजेता, परिवार के अन्य सदस्य तथा राष्ट्रीय स्तर के और राज्य के अनेक नेता मौजूद थे.

इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा और आरएसएस के महासचिव भय्याजी जोशी मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, महेश शर्मा, विजय गोयल और सदानंद गौड़ा भी उपस्थित रहे.  

Advertisement

बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद 59 वर्षीय कुमार ने श्री शंकरा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र में सोमवार तड़के अंतिम सांस ली. नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया. इसमें कहा गया कि उनके नेतृत्व में बीजेपी को कर्नाटक में विस्तार मिला और अंतत: पार्टी ने अपनी एक सरकार बनाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात वाराणसी से विमान से सीधे बेंगलुरु पहुंचे और कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए. कर्नाटक सरकार ने नेता के निधन पर तीन दिन के शोक की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement