मोदी-शाह से मिलीं ममता, कैलाश विजयवर्गीय बोले- अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है.

Advertisement
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो) कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

  • कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर कसा तंज
  • बीजेपी नेता ने कहा- अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सीएम ममता ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से एनआरसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर तंज कसा है.

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को किस अर्थ में लिया जाए?  कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की पीएम से होने वाली मुलाकात से पहले भी बयान दिया था. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सीएम, पीएम से मिलना चाहती हैं. संघीय व्यवस्था में सौहार्दपूर्ण संबंध होना चाहिए.

अमित शाह से मिलने के बाद क्या बोलीं ममता

इससे पहले गुरुवार को अमित शाह से मिलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पहली बार गृह मंत्री से मिली. मेरा अक्सर दिल्ली आना नहीं होता. कल मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिली थी. यह मुलाकात गृह मंत्री के साथ संवैधानिक दुरुपयोग समेत कई मामलों को लेकर हुई.

Advertisement

ममता ने गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान एनआरसी का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें एक पत्र सौंपा है. मैंने एनआरसी से बाहर किए गए 19 लाख लोगों के बारे में बात भी. इन लोगों में कई बंगाली, गोरखा और हिंदी बोलने वाले लोग भी शामिल हैं. सही नागरिकों को मौका दिया जाना चाहिए. मैं यहां कई मसलों पर चर्चा के लिए आई थी. उन्होंने कहा कि एनआरसी से लोग डरे हुए हैं और नागरिकों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement