अपमान के लिए नहीं बनाया था 'रॉक गार्डन': अनुज सैनी

सैनी के मुताबिक रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा अधिकारियों ने मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के रॉक गार्डन पहुंचने से कुछ देर पहले उन्हें वहां से जाने को कहा.

Advertisement
रविवार को रॉक गार्डन में मिले थे मोदी-अोलांद रविवार को रॉक गार्डन में मिले थे मोदी-अोलांद

प्रियंका झा

  • चंडीगढ़,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

चंडीगढ़ के रॉक गार्डन को बनाने वाले नेकचंद के बेटे अनुज सैनी ने रॉक गार्डन से खुद को बाहर निकाले जाने पर दुख जताया है. सैनी ने कहा कि उनके पिता ने इस गार्डन का निर्माण इसलिए नहीं किया था कि उनके परिवार को एक दिन बेइज्जती झेलनी पड़े.

क्या हुआ था रॉक गार्डन में
सैनी के मुताबिक रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा अधिकारियों ने मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के रॉक गार्डन पहुंचने से कुछ देर पहले उन्हें वहां से जाने को कहा. सैनी ने बताया कि उनके पास चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से दिया गया एंट्री कार्ड भी था. उन्होंने कहा कि इसके बाद वे वहां से चले गए क्योंकि उन्हें यह अपमानजनक लगा.

Advertisement

10 मिनट पहले बाहर जाने को कहा
सैनी के मुताबिक दोपहर के 2.30 बजे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस्वा ओलांद के आने से 10 मिनट पहले SPG ऑफिसर जो उनके साथ काम कर रहे थे, ने उन्हें उस जगह से जाने के लिए कहा. सैनी ने बताया कि पहले ऑफिसरों ने किसी अन्य व्यक्ति के जरिए संदेश भिजवाया. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने मुझे कड़े शब्दों में रॉक गार्डन से जाने के लिए कहा.

ऑफिसरों ने PMO ऑर्डर का दिया हवाला
सैनी ने बताया कि एक SPG ऑफिसर जिनका नाम बलवान सिंह था, उन्होंने सैनी को बाहर भेजने के लिए PMO ऑर्डर का हवाला दिया. इतना ही नहीं ऑफिसर ने एक जवान को सैनी को बाहर ले जाने के लिए कहा. वह जवान सैनी को उस जगह ले गया जहां बाकी जनता पीएम का इंतजार कर रही थी. इसके बाद सैनी अपने घर चले गए.

Advertisement

किसी से शिकायत नहीं करेंगे सैनी
सैनी ने कहा कि अपमान के बावजूद वे इसके विरोध में कोई कदम नहीं उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वे शुक्रगुजार हैं कि उनकी मां को रॉक गार्डन में आमंत्रित नहीं किया गया था. अगर उनको वहां से जाने को कहा जाता तो वह आहत होकर जरूर रोतीं. हालांकि सैनी ने बताया कि जब वे घर लौट गए तो उन्हें ऑफिसर बलवान सिंह का रॉक गार्डन वापस बुलाने के लिए फोन आया. लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement