AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक के मुंबई मंथन के मंच से भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और संघ पर हमला करते हुए कहा कि मेरे पूर्वजों ने कभी न अंग्रेजों से माफी और न ही माफीनामे पर दस्तखत किए.
ओवैसी ने कहा कि BJP का नारा है कि मुसलमान बाबर की संतान हैं, 1200 साल की गुलामी रही है. बीजेपी अभी भी गुलामी के दौर से नहीं निकली है. उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी (बीजेपी) ने लालकिले के बारे में क्या-क्या नहीं कहा, लेकिन आज भी तिरंगा वहीं से लहराना पड़ता है.
उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अगर आप मुगलों से अच्छे हैं तो एक ताजमहल बनवा दो, पेट्रोल सस्ता कर दो, डीजल सस्ता कर दो. AIMIM प्रमुख ने कहा कि मेरा घर अंग्रेजों ने बनाया लेकिन मेरे बुजुर्गों ने कभी अंग्रेजों को माफीनामा नहीं लिखा और ना ही उनसे जान की भीख मांगी.
उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी ने लालकिले के बारे में क्या-क्या नहीं कहा लेकिन आज भी तिरंगा वहीं से लहराना पड़ता है. अगर आप मुगलों से अच्छे हैं तो एक ताजमहल बनवा दो, पेट्रोल सस्ता कर दो, डीजल सस्ता कर दो. मेरा घर अंग्रेजों ने बनाया लेकिन मेरे बुजुर्गों ने कभी अंग्रेजों को माफीनामा नहीं लिखा और ना ही उनसे जान की भीख मांगी.
दरअसल, दोनों नेताओं के बीच में बाबर समेत अन्य मुगलों के द्वारा भारत में बनाई गई इमारतों पर चर्चा हो रही थी. तभी शाहनवाज ने कहा कि बाबर बाहर के देश से हमारे यहां आया, इसलिए हम उसे अपना नहीं मानते हैं. अगर कोई ताजमहल, लालकिला बनाएगा तो क्या हम उसे अपना मुल्क ही दे देंगे.
बीजेपी नेता ने कहा कि अंग्रेजों ने संसद बनाई लेकिन इसका मतलब ये नहीं हम उन्हें अपना देश ही सौंप दें. उन्होंने कहा कि जिसने सोमनाथ पर हमला किया, क्या वह हिंदुस्तान से मोहब्बत करता था. मुगलों ने अगर ताजमहल बनवाने का ऑर्डर दे दिया, लेकिन उसे बनाया तो हिंदुओं ने ही था. लेकिन क्या इससे हम उनके नौकर हो गए.
मोहित ग्रोवर