Newswrap: कार हादसे के बाद रूपा गांगुली का बेटा हिरासत में, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

मलेशिया सरकार ने इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक को पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल, पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहे नाइक के नफरत फैलाने वाले भाषण से मलेशियाई सरकार नाराज है.

Advertisement
सांसद रूपा गांगुली और आकाश मुखर्जी (फोटो- इंद्रजीत कुंडू) सांसद रूपा गांगुली और आकाश मुखर्जी (फोटो- इंद्रजीत कुंडू)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को हिरासत में लिया गया है. आकाश मुखर्जी को पुलिस ने हिरासत में कार दुर्घटना के बाद लिया. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को एक बार फिर से चीन का सहारा मिल गया है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1- कार हादसे के बाद सांसद रूपा गांगुली का बेटा हिरासत में, PM मोदी को किया ट्वीट

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद रूपा गांगुली के बेटे आकाश मुखर्जी को हिरासत में लिया गया है. आकाश मुखर्जी को पुलिस ने हिरासत में कार दुर्घटना के बाद लिया.

2- कश्मीर पर UNSC की बंद दरवाजे वाली बैठक का क्या है मकसद, कौन सी चाल चलेगा चीन?

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को एक बार फिर से चीन का सहारा मिल गया है. मुस्लिम राष्ट्रों समेत पूरी दुनिया ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर पाकिस्तान को भाव नहीं दिया, लेकिन चीन अपनी चाल चलते हुए भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया.

3- मलेशिया में जाकिर नाइक की बढ़ी मुसीबत, पूछताछ के लिए सरकार ने भेजा नोटिस

मलेशिया सरकार ने इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक को पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल, पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहे नाइक के नफरत फैलाने वाले भाषण से मलेशियाई सरकार नाराज है.

Advertisement

4- पूर्व PM वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि, राष्ट्रपति-PM समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है. देश के कई बड़े नेता आज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नई दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

5- पहलू खान केस: प्रियंका गांधी ने लोअर कोर्ट के फैसले पर जताई हैरानी

पहलू खान केस में कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हैरानी जताई है. प्रियंका ने कहा कि पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है. हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement