संसद में हंगामे पर बोले नकवी - कांग्रेस के पास तथ्यों की कमी, इसलिए कर रही हंगामा

विपक्ष के बाद कहने के लिए कुछ नहीं रहा है इसलिए तुकबंदी करके संसद को नहीं चलने दे रहा है. पीएम के सदन में आने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम सदन में आए भी है और आगे भी आएंगे और चर्चा में भाग भी लेंगे पर ये लोग सदन नहीं चलने दे रहे.

Advertisement
नकवी का कांग्रेस पर पलटवार नकवी का कांग्रेस पर पलटवार

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

नोटबंदी पर संसद में चल रहे विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लगता है कांग्रेस के तरकश से तथ्यों के तीर खत्म हो गए है इसलिए तुकबंदी से यह तमाशा कर रहे है. 28 दिसंबर को विपक्ष के भारत बंद बुलाने पर नकवी बोले कि आक्रोश दिवस किसके लिए है काले धन के कुबेर रखने वालों के लिए है.

Advertisement

विपक्ष के बाद कहने के लिए कुछ नहीं रहा है इसलिए तुकबंदी करके संसद को नहीं चलने दे रहा है. पीएम के सदन में आने पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पीएम सदन में आए भी है और आगे भी आएंगे और चर्चा में भाग भी लेंगे पर ये लोग सदन नहीं चलने दे रहे.

ऐसे ही ले सकते थे यह फैसला
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संसद में दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा जिस तरह के शब्दों का प्रयोग मनमोहन सिंह ने किया उसकी हमें उम्मीद नहीं थी, इसलिए अभी हम इसपर कुछ नहीं कहेंगे. कालेधन को लेकर जो फैसला हमनें लिया है वह इसी तरह ही लिया जा सकता था जिससे किसी को भी काला धन रखने के लिए समय ना मिले. जितेंद्र सिंह बोले कि पीएम ने सही कहा है कि जो लोग इसका विरोध कर रहे है वो इस लिए कर रहे है, क्योंकि उन्हें काला धन छुपाने के लिए समय नहीं मिला. बैंकों में धीरे-धीरे कतारें कम हो रही है, जल्द ही लाइनें लगना बंद हो जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि विपक्ष नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा कर रहा है और प्रधानमंत्री की सदन से गैरमौजूदगी का मुद्दा लगातार उठा रहे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement