ईडी की छापेमारी में बीएसपी के खाते में मिले 104 करोड़ रुपये पाए जाने पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि जब 8 नवंबर को इसका घोषणा हुई थी उसके बाद जो सरकार, आरबीआई ने जो व्यवस्था तय की थी अगर उस नियमानुसार कोई नहीं चलेगा उस पर कार्यवाही होगी. फिर चाहे कोई पार्टी हो या फिर कोई बड़ा आदमी इसमें किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी.
वहीं पीएम की अर्थशास्त्रियों की बैठक के बारे में मेघवाल ने कहा कि वित्त मंत्रालय में लगातार बैठकें हो रही है जिसमें प्री बजट प्लानिंग के साथ नोटबंदी पर भी बात हुई है. पीएम मोदी और अरुण जेटली भी लगातार बैठकें कर रहे है, देश की क्या आर्थिक दशा होनी चाहिए उस पर लगातार चर्चा हो रही है. अर्जुन मेघवाल ने कहा कि अर्थशास्त्रियों के साथ चर्चा में जीडीपी, डिजिटल पेमेंट और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात हो रही है.
विपक्ष की नोटबंदी पर बैठक पर मेघवाल बोले कि विपक्ष पिछले शीतकालीन सत्र में ही बिखर गया था, उस समय वह भारत बंद की बातें कर रहे थे. हर कोई अलग-अलग बातें कर रहा था तो राहुल गांधी अकेले प्रधानमंत्री से मिलने चले गए थे. मेघवाल ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर जनता पीएम मोदी के साथ है, सभी राजनीतिक दलों को भी यह समझ आ रहा है कि अगर वह विरोध करेंगे तो जनता नाराज होगी इसलिए विपक्ष में बिखराव आ गया है.
अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मन की बात में पीएम ने बेनामी संपत्ति पर मन की बात में बोला है, यह एक गंभीर विषय है इसका लक्ष्य कालेधन पर चोट करना और कालाबाजारी पर रोक लगाना है.
अशोक सिंघल