मेघालय के विधानसभा स्पीकर दोनकुपर रॉय का गुरुग्राम में निधन

हरियाणा के गुरुग्राम में मेघालय के विधानसभा स्पीकर का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के चलते दोनकुपर रॉय को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement
दोनकुपर रॉय  (फाइल फोटो-ANI) दोनकुपर रॉय (फाइल फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में मेघालय के विधानसभा स्पीकर का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के चलते दोनकुपर रॉय को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

10 नवंबर 1954 को जन्मे डोनकुपर रॉय मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे. मेघालय में विधानसभा चुनाव में 2008 में खंडित जनादेश के बाद यूडीपी और कुछ अन्य दलों ने गठबंधन की सरकार बनाई. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख डोनकुपर रॉय मुख्यमंत्री बने.

Advertisement

बता दें कि डी. डी. लापांग के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद डोनकुपर रॉय ने 19 मार्च, 2008 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. क्योंकि डी.डी. लपांग विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाये थे. हालांकि 19 मार्च, 2009 को डोनकुपर रॉय के कार्यकाल के ठीक एक साल होने पर सरकार को बर्खास्त कर दिया गया और मेघालय में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.

मई 2009 में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, प्रगतिशील गठबंधन से अलग हो गई. इसके बाद कांग्रेस के डीडी लपांग ने एक फिर सरकार बनाई. अभी मेघालय में कोरनाड संगमा मुख्यमंत्री हैं और डोनकुपर रॉय स्पीकर थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement