बैंकर से नेता बनीं मीरा सान्याल हारीं कैंसर से जंग, मुंबई में निधन

बैंकिंग छोड़कर राजनीति में आने वाली मीरा सान्याल का निधन 58 साल की उम्र में हुआ. उनकी मुंबई में मौत हुई. वह राजनीति में आने से पहले रॉय बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की पूर्व सीईओ रही थीं.

Advertisement
नहीं रहीं मीरा सान्याल (फाइल-ट्विटर) नहीं रहीं मीरा सान्याल (फाइल-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

आम आदमी पार्टी की नेता और बैंकर रहीं मीरा सान्याल का मुंबई में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थीं.

बैंकिंग छोड़कर राजनीति में आने वाली मीरा सान्याल का निधन 58 साल की उम्र में हुआ. उनकी मुंबई में मौत हुई. वह राजनीति में आने से पहले रॉय बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की पूर्व सीईओ रही थीं.

Advertisement

मीरा सान्याल ने आखिरी बार 31 दिसंबर 2018 को तड़के छह बजे ट्वीट किया था. उन्होंने इस ट्वीट में कहा था कि वह कुछ समय तक सोशल मीडिया से दूर रहना चाहती हैं.

उनकी मौत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शोक जाहिर किया है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि उन्हें यह सुनकर काफी दुख हुआ. उनके पास इस दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.

मनीष सिसोदिया ने लिखा कि मीरा सान्याल के निधन से देश ने एक बेहतरीन अर्थशास्त्री और एक सज्जन शख्स को खो दिया है. आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.बता दें कि मीरा सान्याल करीब 30 साल तक एक सफल बैंकर रहीं. वह 2009 के आम चुनावों मुंबई साउथ से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ी थीं. इसके बाद 2014 के लोक सभा चुनावों में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं. इस साल उन्होंने मुंबई साउथ से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement