आम आदमी पार्टी की नेता और बैंकर रहीं मीरा सान्याल का मुंबई में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थीं.
बैंकिंग छोड़कर राजनीति में आने वाली मीरा सान्याल का निधन 58 साल की उम्र में हुआ. उनकी मुंबई में मौत हुई. वह राजनीति में आने से पहले रॉय बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की पूर्व सीईओ रही थीं.
मीरा सान्याल ने आखिरी बार 31 दिसंबर 2018 को तड़के छह बजे ट्वीट किया था. उन्होंने इस ट्वीट में कहा था कि वह कुछ समय तक सोशल मीडिया से दूर रहना चाहती हैं.
उनकी मौत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शोक जाहिर किया है. अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि उन्हें यह सुनकर काफी दुख हुआ. उनके पास इस दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.
aajtak.in