CAA Protest: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस हेडक्वॉर्टर के सामने जाम की सड़क
aajtak.in | 31 जनवरी 2020, 7:38 AM IST
जामिया गोली कांड के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर पहुंचे हैं. इसमें जामिया के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. पहले प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था तभी अचानक प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठ गए, इस वजह से जाम लग गया है. पुलिस रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाली जा रही मार्च में गुरुवार दोपहर गोली चलने से हड़कंप मच गया था. इसमें एक प्रदर्शनकारी छात्र गोली लगने से घायल हो गया. आगे के अपडेट्स के लिए इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.