Advertisement

CAA Protest: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस हेडक्वॉर्टर के सामने जाम की सड़क

aajtak.in | 31 जनवरी 2020, 7:38 AM IST

जामिया गोली कांड के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर पहुंचे हैं. इसमें जामिया के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. पहले प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था तभी अचानक प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठ गए,  इस वजह से जाम लग गया है. पुलिस रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाली जा रही मार्च में गुरुवार दोपहर गोली चलने से हड़कंप मच गया था. इसमें एक प्रदर्शनकारी छात्र गोली लगने से घायल हो गया. आगे के अपडेट्स के लिए इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

 

11:59 PM (5 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता

Posted by :- Tirupati Srivastava
कांग्रेस नेता आसिफ खान भी पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के समर्थन में पहुंचे. आसिफ खान ने कहा कि बीजेपी नेताओं की भड़काऊ बयानबाजी के चलते आज इस तरह का माहौल बना है. आसिफ खान का कहना है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ जामिया नगर थाने में शिकायत दी है. इधर, शाहीन बाग में होनी वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल हो गई है
11:48 PM (5 वर्ष पहले)

जामिया यूनिवर्सिटी की वीसी एम्स पहुंचीं

Posted by :- Tirupati Srivastava
जामिया यूनिवर्सिटी की वीसी नजमा अख्तर घायल छात्र शादब से मिलने एम्स पहुंची हैं.
11:32 PM (5 वर्ष पहले)

बीच सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी

Posted by :- Tirupati Srivastava
जामिया गोली कांड के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली पुलिस हेडकॉर्टर के बाहर पहुंचे हैं. इसमें जामिया के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. पहले प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था तभी अचानक प्रदर्शनकारी बीच सड़क पर बैठ गए,  इस वजह से जाम लग गया है. पुलिस रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शकारियों का कहना है कि पुलिस डायवर्ज कर सकती थी, लेकिन उसने जानबूझकर नहीं किया.
10:31 PM (5 वर्ष पहले)

शाहीन बाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ 48 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. आज रात 11 बजे यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
Advertisement
8:13 PM (5 वर्ष पहले)

घायल छात्र से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर

Posted by :- Tirupati Srivastava
जामिया फायरिंग में घायल छात्र से मिलने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे हैं.
7:33 PM (5 वर्ष पहले)

घायल छात्र से मिले विशेष पुलिस आयुक्त

Posted by :- Tirupati Srivastava
एम्स ट्रॉमा सेंटर में घायल छात्र शादाब से दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने मुलाकात की है.
7:27 PM (5 वर्ष पहले)

जामिया केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने बताया घायल छात्र के हाथ से गोली निकाल ली गई है. डॉक्टरों के मुताबिक, वो स्थिर है. ये मामला क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.
7:21 PM (5 वर्ष पहले)

जामिया के बाहर प्रदर्शन जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava
जामिया यूनिवर्सिटी के पास CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी है.

Delhi: Protests continue near Jamia Millia Islamia University against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). Heavy Police force deployed. pic.twitter.com/MtFRYW4570

— ANI (@ANI) January 30, 2020
6:33 PM (5 वर्ष पहले)

दशहतगर्दों को किससे हिम्मत मिलती है?

Posted by :- Tirupati Srivastava
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री गोली मारने की बात करते हैं. सरकार इस मामले को और भड़काना चाहती है. दशहतगर्दों को किससे हिम्मत मिलती है? कोई सरकार के खिलाफ बोलेगा तो क्या गोली मार देंगे.
Advertisement
6:06 PM (5 वर्ष पहले)

गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की बात

Posted by :- Tirupati Srivastava
गृह मंत्री अमित शाह ने जामिया घटना पर कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्हें सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
5:47 PM (5 वर्ष पहले)

क्राइम ब्रांच की टीम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने पहुंची

Posted by :- Tirupati Srivastava
जामिया मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने पहुंची हैं. इधर, दिल्ली गेट पर स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव और अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
5:38 PM (5 वर्ष पहले)

प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की

Posted by :- Tirupati Srivastava
इस घटना के बाद जामिया एरिया में प्रदर्शन जारी है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की है.
5:37 PM (5 वर्ष पहले)

जामिया में प्रदर्शन जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाली जा रही मार्च में गुरुवार दोपहर गोली चलने से हड़कंप मच गया. एक प्रदर्शनकारी छात्र गोली लगने से घायल हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली, जबकि मार्च वाले इलाके में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी. इधर, जामिया एरिया में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. बताया जा रहा है कि छात्रों ने बैरेकिड तोड़ने की कोशिश की.
Advertisement
2:00 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

#WATCH A man brandishes gun in Jamia area of Delhi, culprit has been detained by police. More details awaited. pic.twitter.com/rAeLl6iLd4

— ANI (@ANI) January 30, 2020
2:00 PM (5 वर्ष पहले)

जामिया इलाके में बवाल...

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली के जामिया नगर इलाके में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. मार्च निकालने से पहले यहां जामिया इलाके में एक शख्स ने फायरिंग की है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.
1:59 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Delhi: Jamia Coordination Committee (JCC) organises march against Citizenship Amendment Act (CAA) & National Register of Citizens (NRC), from Jamia to Raj Ghat. pic.twitter.com/BkSv0mt9Vr

— ANI (@ANI) January 30, 2020
11:02 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
महात्मा गांधी को नमन...
11:01 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #MahatmaGandhi at Raj Ghat on his death anniversary. pic.twitter.com/0WbPjr76Z3

— ANI (@ANI) January 30, 2020
Advertisement
11:01 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजघाट पर सलामी दी गई. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे.


10:58 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजघाट पर पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया.
10:45 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

Delhi Police: No permission has been given for the march (by Jamia Coordination Committee against CAA & NRC) from Jamia to Rajghat today. pic.twitter.com/mlVKPJTb7r

— ANI (@ANI) January 30, 2020
10:37 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वायनाड के कलपेट्टा में ‘संविधान बचाओ’ मार्च निकालेंगे. हजारों की संख्या में तिरंगे लिए हुए कई कांग्रेस कार्यकर्ता स्थान पर पहुंच गए हैं. राहुल गांधी को यहां चुनावी सभा भी करनी है.

Shri @RahulGandhi will be in Wayanad today for a public meeting. Watch him live on our social media platforms.

FB: https://t.co/nX8RdNUP9b

YT: https://t.co/g2POk7bvU1 pic.twitter.com/pmVPgoU076

— Congress (@INCIndia) January 30, 2020
9:59 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2020
Advertisement
9:35 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली पुलिस ने जामिया के लोगों को मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी है. हालांकि, पुलिस ने सभी को बस से राजघाट जाने का ऑप्शन दिया है.
7:37 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। pic.twitter.com/lGoO0hwEd7

— BJP (@BJP4India) January 30, 2020
7:36 AM (5 वर्ष पहले)

मानव श्रृंखला बनाकर किया जाएगा विरोध

Posted by :- Mohit Grover

विरोधी मार्च के अलावा करीब 60 स्टूडेंट यूनियन आज राजघाट तक मानव श्रृंखला बनाएंगे. ये श्रृंखला शाम को 5.10 PM से 5.17 PM तक बनाई जाएगी, इसी वक्त महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. दूसरी ओर यशवंत सिन्हा की गांधी शांति यात्रा भी आज राजघाट पर खत्म होगी.
7:36 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

On the death anniversary of #MahatmaGandhi we celebrate Martyrs’ Day to honour the sacrifices made by him and countless other brave Indians.

It is a day ripe to remember the ideals that these valiant souls sacrificed their lives for- Justice, Liberty, Equality and Fraternity. pic.twitter.com/eXYSQIKnRN

— Congress (@INCIndia) January 30, 2020
7:36 AM (5 वर्ष पहले)

गांधी के नाम पर CAA का बड़ा विरोध

Posted by :- Mohit Grover
गुरुवार का राजघाट पर नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन होगा, यहां पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसके अलावा जामिया से राजघाट तक मार्च निकाला जाएगा. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस मार्च की परमिशन नहीं दी है.
जन एकता जन अधिकार आंदोलन की अगुवाई में कुल 109 संगठन राजघाट से शांति वन से राजघाट तक मार्च निकाला जाएगा. ये मार्च हनुमान मंदिर, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट से होते हुए निकलेगा.