Advertisement

महाराष्ट्र: देर रात शरद पवार से मिले उद्धव ठाकरे, आदित्य और राउत भी रहे मौजूद

aajtak.in | 22 नवंबर 2019, 5:57 AM IST

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस और एनसीपी के बीच चल रहा बैठकों का दौर आज खत्म हो गया और दोनों पार्टियां शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर राजी हो गई हैं. शुक्रवार की बैठक के बाद कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सूबे में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. अब महाराष्ट्र मेें दोनों पार्टियां शिवसेना से सरकार गठन को लेकर कल दोपहर 2 बजे चर्चा करेंगी. इसके बाद महाराष्ट्र में नई सरकार गठन का अंतिम ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का ऐलान हो सकता है. इससे पहले गुरुवार देर रात उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करने उनके मुंबई स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी नेता अजीत पवार भी उद्धव ठाकरे के  साथ मौजूद रहे.

 

 

12:37 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबईः शरद पवार के घर से उद्धव ठाकरे रवाना

Posted by :- Ram Krishna
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर सियासत तेज हो गई है. गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे और संजय राउत के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. इस दौरान अजीत पवार भी मौजूद रहे. देर रात बैठक के बाद उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत एनसीपी चीफ शरद पवार के घर से रवाना हो गए. उद्धव ठाकरे की शरद पवार से मुलाकात शुक्रवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक के पहले सामने आई है.
11:49 PM (6 वर्ष पहले)

शरद पवार के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे

Posted by :- Ram Krishna
महाराष्ट्र में नई सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. शिवसेना प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ देर रात एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पहुंचे हैं. शरद पवार के घर पर शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी नेता अजीत पवार भी मौजूद हैं. उद्धव ठाकरे उस समय शरद पवार के घर पहुंचे हैं, जब शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक होने वाली है.
6:35 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस और एनसीपी दोनों चाहते हैं स्पीकर पदः सूत्र

Posted by :- Ram Krishna
महाराष्ट्र में नई सरकार में हिस्सेदारी और विभागों के बंटवारे को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की मांग सामने आने लगी है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना शहरी विकास, पीडब्ल्यूडी, गृह मंत्रालय, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास मंत्रालय चाहती है, जबकि एनसीपी विधानसभा स्पीकर का पद, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, पीडब्ल्यूडी विभाग, जल संसाधन और ग्रामीण विकास मंत्रालय चाहती है. वहीं, कांग्रेस भी विधानसभा स्पीकर, वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य, शहरी, ग्रामीण विकास मंत्रालय और राजस्व मंत्रालय की मांग कर रही है.
6:26 PM (6 वर्ष पहले)

शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक कल

Posted by :- Ram Krishna
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कल दोपहर दो बजे शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक होगी. इस बैठक के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का ऐलान किया जाएगा. अभी तक नई सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है.
Advertisement
6:19 PM (6 वर्ष पहले)

एनसीपी ने रोटेशनल सीएम की मांग नहीं उठाईः सूत्र

Posted by :- Ram Krishna
कांग्रेस और एनसीपी की गुरुवार को हुई बैठक में रोटेशनल सीएम की मांग नहीं उठाई गई. NCP ने भी रोटेशनल सीएम की मांग नहीं की. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और एनसीपी दोनों उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बने नए समीकरण के मद्देनजर शिवसेना के विधायक कल जयपुर से महाराष्ट्र के लिए उड़ान भर सकते हैं.
6:10 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 14-14-14 के फॉर्मूले पर सरकार चाहती है कांग्रेसः सूत्र

Posted by :- Ram Krishna
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर कांग्रेस और एनसीपी की कल शिवसेना के साथ बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक अभी तक विभागों के बंटवारे को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. शुक्रवार को शिवसेना के साथ बैठक के बाद इस पर फैसला हो पाएगा. हालांकि कांग्रेस 14-14-14 के फॉर्मूले पर सरकार में हिस्सेदारी चाहती है. इसका मतलब यह हुआ कि सरकार में सभी पार्टियों के मंत्रियों की संख्या 14-14 हो. बताया जा रहा है कि एनसीपी ने रोटेशनल मुख्यमंत्री बनाए जाने की कोई मांग नहीं उठाई है.
5:31 PM (6 वर्ष पहले)

मातोश्री में कल शिवसेना की बैठक

Posted by :- Ram Krishna
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर कल शिवसेना की बैठक होगी. शिवसेना के विधायकों की यह बैठक मातोश्री में होगी, जिसको शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे.
5:18 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई में कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल

Posted by :- Ram Krishna
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर मुंबई में कल शाम चार बजे कांग्रेस की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के सभी विधायक खड़गे से मुलाकात करेंगे और अपनी बात रखेंगे.
4:36 PM (6 वर्ष पहले)

बैठक में कांग्रेस-एनसीपी के बीच बनी सहमति

Posted by :- Ram Krishna
शरद पवार में कांग्रेस-एनसीपी की संयुक्त बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस-NCP के बीच चर्चा का अगला दौर पूरा हो गया है. दोनों पार्टियों के बीच सभी मु्द्दों पर चर्चा कर ली है. अब दोनों दल महाराष्ट्र में शिवसेना से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना से बातचीत के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अंतिम फैसला होगा.
Advertisement
2:52 PM (6 वर्ष पहले)

अब शुरू हुई फाइनल राउंड की बैठक

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस की बैठक के बाद अब एनसीपी-कांग्रेस की साझा बैठक शुरू हो गई है. शरद पवार के घर पर हो रही इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेता पहुंच रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस-एनसीपी के बीच ये आखिरी राउंड की बैठक है, जिसके बाद शुक्रवार को मुंबई में बैठक होनी है.
12:46 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना साथ आती दिख रही हैं. अलग विचारधाराओं की पार्टी का एक साथ आना हर किसी के गले नहीं उतर रहा है. इस गठबंधन के खिलाफ कांग्रेस के अंदर से ही आवाज़ आई है, संजय निरुपम ने ट्वीट कर लिखा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस गलती कर रही है.

वर्षों पहले उत्तर प्रदेश में #BSP के साथ गठबंधन करके काँग्रेस ने गलती की थी।
तब से ऐसी पिटी कि आज तक नहीं उठ पाई।
महाराष्ट्र में हम वही गलती कर रहे हैं।
शिवसेना की सरकार में तीसरे नंबर की पार्टी बनना कॉंग्रेस को यहां दफन करने जैसा है।
बेहतर होगा,काँग्रेस अध्यक्ष दबाव में न आएं।

— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 21, 2019

11:34 AM (6 वर्ष पहले)

अभी कुछ भी नहीं है...

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना लगातार सरकार गठन पर मंथन कर रही हैं लेकिन हर बार शरद पवार कुछ ऐसा बयान दे देते हैं जो सुर्खियों में आ जाता है. अब गुरुवार को महाराष्ट्र के मसले पर जब शरद पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने फिर कहा कि अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा. अभी इसपर कुछ भी नहीं है.
11:23 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सरकार के मसले पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि अभी कई मुद्दे हैं जिनपर बात होना बाकी है, चर्चा लगातार जारी है. आज ही हम मुंबई के लिए रवाना होंगे.

Maharashtra Congress chief Balasaheb Thorat on Maharashtra govt formation: There are many points on which we need clarification if we have to run a government together for 5 years. Discussions are progressing. We will go to Mumbai today. pic.twitter.com/cJKuYQbmNJ

— ANI (@ANI) November 21, 2019
11:17 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र पर कांग्रेस की बैठक शुरू

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र के मसले पर कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में महाराष्ट्र इन्चार्ज मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक चव्हाण, केसी वेणुगोपाल समेत अन्य स्थानीय नेता शामिल हैं. यहां अभी कांग्रेस नेता बैठक कर रहे हैं, इसके बाद दोपहर में NCP के साथ एक और बैठक होगी. इससे पहले 10 जनपथ पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी में भी महाराष्ट्र पर चर्चा हुई थी.
Advertisement
10:54 AM (6 वर्ष पहले)

CWC में उठा महाराष्ट्र का मसला

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र से जुड़ी बातों को CWC के सामने रखा गया है, आज फिर कांग्रेस-NCP के बीच बातचीत जारी रहेगी. शुक्रवार को मुंबई में सरकार बनाने पर फाइनल फैसला लिया जाएगा.


10:30 AM (6 वर्ष पहले)

CMP: कांग्रेस के ‘सेकुलरिज्म’ पर नहीं झुकी शिवसेना, ‘संविधान’ से हुई सुलह!

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना में बातचीत का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से बैठक पर बैठक हो रही है और जल्द ही कोई समाधान भी निकल सकता है. दो अलग विचारधारा वाली पार्टियों का साथ आना इतना आसान भी नहीं रहा, क्योंकि जब दलों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर चर्चा चल रही थी तो बात ‘सेकुलरिज्म’ पर बात बार-बार अटकी.
सूत्रों की मानें, तो शिवसेना और कांग्रेस के बीच जब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) पर बात हो रही थी तो इस शब्द का जिक्र बार-बार आया. कांग्रेस की ओर से दबाव बनाया जा रहा था कि इस शब्द को जरूर रखा जाए, लेकिन बात नहीं बनी.
9:32 AM (6 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी के आवास पर बैठक शुरू

Posted by :- Mohit Grover
राजधानी दिल्ली में 10 जनपथ पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर हो रही इस बैठक में केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, अहमद पटेल, एके एंटनी और अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं. बता दें कि आज महाराष्ट्र को लेकर एक बार फिर कांग्रेस नेताओं की बैठक होनी है.

Delhi: KC Venugopal, Adhir Ranjan Chowdhury, Ambika Soni, Ahmed Patel, AK Antony and other Congress leaders arrive at 10 Janpath (residence of party's interim president Sonia Gandhi) for Congress Working Committee meet. pic.twitter.com/YfqWTIWl3j

— ANI (@ANI) November 21, 2019
8:18 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर ट्वीट किया और इशारों-इशारों में तंज कस दिया.

pic.twitter.com/XBuHSnp1dQ

— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 21, 2019
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार: सामना

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया गया है. इसके संपादकीय में लिखा गया है कि राज्य में किसी भी पल सरकार बन सकती है.
Advertisement
7:45 AM (6 वर्ष पहले)

शिवसेना के साथ के लिए मान गईं सोनिया गांधी

Posted by :- Mohit Grover
शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच लगातार बैठकों का दौर चला, जिसके बाद NCP सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए मान गई है. हालांकि, पार्टियों के बीच अभी भी मंत्रालय, स्पीकर पद और अन्य बातों पर मुहर लगनी बाकी है.
7:45 AM (6 वर्ष पहले)

दिसंबर के पहले हफ्ते में बनेगी सरकार: शिवसेना

Posted by :- Mohit Grover
शिवसेना नेता संजय राउत लगातार दावा कर रहे हैं कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी. संजय राउत लगातार सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं और सरकार गठन पर शिवसेना का दावा पेश कर रहे हैं.
7:45 AM (6 वर्ष पहले)

आज फिर बैठक करेंगे एनसीपी-कांग्रेस के नेता

Posted by :- Mohit Grover

बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं की बैठक हुई, जिसके बाद तय हुआ कि आज अलग-अलग दोनों पार्टियों के नेता बैठक करेंगे. इसके बाद सरकार गठन पर कुछ फैसला हो सकता है, गुरुवार शाम को ही नेता मुंबई के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र में चर्चा होगी और गठबंधन का ऐलान भी किया जा सकता है.
7:45 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में सरकार गठन का काउंटडाउन

Posted by :- Mohit Grover
महाराष्ट्र में सरकार बनने के रास्ते अब खुलते नज़र आ रहे हैं. बीते दिनों से कांग्रेस और एनसीपी के बीच चल रहा बैठकों का दौर आज भी जारी रहेगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों पार्टियां जल्द ही शिवसेना के साथ गठबंधन पर फैसला कर सकती हैं. आज की बैठक के बाद नेता मुंबई के लिए रवाना होंगे.