महाराष्ट्र: देर रात शरद पवार से मिले उद्धव ठाकरे, आदित्य और राउत भी रहे मौजूद
aajtak.in | 22 नवंबर 2019, 5:57 AM IST
महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस और एनसीपी के बीच चल रहा बैठकों का दौर आज खत्म हो गया और दोनों पार्टियां शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर राजी हो गई हैं. शुक्रवार की बैठक के बाद कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सूबे में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है. अब महाराष्ट्र मेें दोनों पार्टियां शिवसेना से सरकार गठन को लेकर कल दोपहर 2 बजे चर्चा करेंगी. इसके बाद महाराष्ट्र में नई सरकार गठन का अंतिम ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का ऐलान हो सकता है. इससे पहले गुरुवार देर रात उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करने उनके मुंबई स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी नेता अजीत पवार भी उद्धव ठाकरे के साथ मौजूद रहे.