राहुल की 'शिव भक्ति' पर बोले नकवी- इस देश में नहीं चलेगा तिलक-टोपी

राहुल गांधी भोपाल के दशहरा मैदान में प्रदेश, जिले, ब्लॉक, वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. राहुल अपनी बात कहने के साथ-साथ पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बात भी सुनेंगे.

Advertisement
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो) मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

अशोक सिंघल / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

राहुल गांधी के पूजा पाठ के बाद भोपाल में रोड शो की शुरुआत करने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कटाक्ष किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन इससे उनकी पोल खुल जाती है. कांग्रेस अध्यक्ष कभी तिलक लगा लेंगे, कभी टोपी लगा लेंगे. मगर देश में तिलक और टोपी की राजनीति नहीं चलने वाली है.

Advertisement

नकवी ने कहा कि धर्म अपनी जगह है. राहुल गांधी को बताना चाहिए कि उनकी नीतियां क्या हैं, उनके कार्यक्रम क्या हैं. आप किस नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर देश के लोगों के बीच में जा रहे हैं. लेकिन वह भ्रमित हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का काम करने का जो तौर तरीक है वह भाजपा का कभी नहीं रहा है. मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे श्रद्धा के केंद्र हैं, सियासत के केंद्र नहीं हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम पर नकवी ने कहा कि संघ में समन्वय और संवाद का संस्कार है. उसी संवाद और संस्कृति संस्कार के तहत उन्होंने अपने मंच पर तमाम विचार के लोगों को बुलाया है.  

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल पहुंच रहे हैं. वे प्रदेश भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से लगभग डेढ़ घंटे तक संवाद करेंगे. इसके बाद लालघाटी चौराहे से बीएचईएल (भेल) दशहरा मैदान तक संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार भोपाल पहुंचेगे. वे लालघाटी से रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल भेल के दशहरा मैदान पर पहुंचेंगे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement