आजम पर फैसला सोमवार को, माफी नहीं मांगी तो स्पीकर लेंगे एक्शन

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को स्पीकर ओम बिड़ला के साथ विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में स्पीकर और विपक्ष के नेता इस निर्णय पर पहुंचे कि पीठासीन महिला सांसद राम देवी के खिलाफ टिप्पणी के लिए आजम खान माफी मांगें. यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो स्पीकर सोमवार को उनके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला करेंगे.

Advertisement
आजम खान (फाइल फोटो) आजम खान (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • ,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को स्पीकर ओम बिड़ला के साथ विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में स्पीकर और विपक्ष के नेता इस निर्णय पर पहुंचे कि पीठासीन महिला सांसद राम देवी के खिलाफ टिप्पणी के लिए आजम खान माफी मांगें. यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो स्पीकर सोमवार को उनके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला करेंगे.

Advertisement

लोकसभा सदस्यों ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की. सदस्यों ने सर्वसम्मति से आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है. गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए आजम खान ने उस समय सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी पर एक अभद्र टिप्पणी की थी. उस टिप्पणी पर सत्तापक्ष की ओर से आपत्ति उठाई गई.

बिहार में शिवहर की सांसद रमा देवी ने लैंगिक (सेक्सिस्ट) टिप्पणी पर खुद आपत्ति जताई और इसे संसद के रिकॉर्ड से बाहर करने का आदेश दिया. शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा, 'गुरुवार को सदन में जो हुआ वह अभद्र था. आजम खान को सदन में आकर माफी मांगनी होगी.'

Advertisement

महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने अपने सात साल के विधायी करियर में ऐसी टिप्पणियां कभी नहीं सुनीं. उन्होंने कहा, 'मुद्दा महिलाओं के बारे में नहीं है. पूरे सदन का अपमान किया गया है. केवल महिला की समस्या कहकर इसे कम नहीं किया जाना चाहिए. यह पुरुषों सहित सभी विधायकों पर एक धब्बा है.'

ईरानी ने कहा कि संसद ने पहले ही कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानून पारित कर दिया था और जोर देकर कहा था, 'हम मूकदर्शक नहीं बन सकते.' उन्होंने पार्टियों से अपने राजनीतिक मतभेदों को छोड़ने और एकमत संदेश देने की अपील की कि एक महिला के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement