समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को स्पीकर ओम बिड़ला के साथ विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में स्पीकर और विपक्ष के नेता इस निर्णय पर पहुंचे कि पीठासीन महिला सांसद राम देवी के खिलाफ टिप्पणी के लिए आजम खान माफी मांगें. यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो स्पीकर सोमवार को उनके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला करेंगे.
लोकसभा सदस्यों ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की बीजेपी सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की. सदस्यों ने सर्वसम्मति से आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है. गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए आजम खान ने उस समय सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी पर एक अभद्र टिप्पणी की थी. उस टिप्पणी पर सत्तापक्ष की ओर से आपत्ति उठाई गई.
बिहार में शिवहर की सांसद रमा देवी ने लैंगिक (सेक्सिस्ट) टिप्पणी पर खुद आपत्ति जताई और इसे संसद के रिकॉर्ड से बाहर करने का आदेश दिया. शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा, 'गुरुवार को सदन में जो हुआ वह अभद्र था. आजम खान को सदन में आकर माफी मांगनी होगी.'
महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने अपने सात साल के विधायी करियर में ऐसी टिप्पणियां कभी नहीं सुनीं. उन्होंने कहा, 'मुद्दा महिलाओं के बारे में नहीं है. पूरे सदन का अपमान किया गया है. केवल महिला की समस्या कहकर इसे कम नहीं किया जाना चाहिए. यह पुरुषों सहित सभी विधायकों पर एक धब्बा है.'
ईरानी ने कहा कि संसद ने पहले ही कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानून पारित कर दिया था और जोर देकर कहा था, 'हम मूकदर्शक नहीं बन सकते.' उन्होंने पार्टियों से अपने राजनीतिक मतभेदों को छोड़ने और एकमत संदेश देने की अपील की कि एक महिला के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पॉलोमी साहा