लॉकडाउन के दौरान भी नहीं रुके सड़क हादसे, दिल्ली में अब तक 18 की गई जान

लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हैं, सड़कें खाली हैं इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. सेव लाइफ फाउंडेशन के सीईओ पीयूष पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हुए सड़क हादसों में करीब 42 मजदूरों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
लॉकडाउन में तेज रफ्तार ले रही है जान (फोटो-आजतक) लॉकडाउन में तेज रफ्तार ले रही है जान (फोटो-आजतक)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

  • अधिकतर वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा
  • पूरे देश मे 24 मार्च से 4 मई के बीच 137 लोगों की मौत

खाली सड़कों पर वाहन की रफ्तार जानलेवा ना हो इसके लिए अलग-अलग इलाको में स्पीडगन तैनात हैं. ज्यादातर का चालान ऑनलाइन उनके घर पहुंच रहा है. रोड सेफ्टी एनजीओ सेव लाइफ फाउंडेशन की रिसर्च बताती है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में 18 लोगों की मौत जानलेवा रफ्तार की वजह से हुई है. जबकि पूरे देश मे 24 मार्च से 4 मई के बीच करीब 137 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है.

Advertisement

सराय काले खां के पास रिंग रोड पर कॉमर्शियल वाहन की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा और प्राइवेट वाहनों की स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय है. लेकिन स्पीडगन में लॉकडाउन के दौरान अधिकतर वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज हुई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट सीपी एनएस बुंदेला ने कहा, 'ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को ऑनलाइन चालान भेजा जा रहा है.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हैं, सड़कें खाली हैं इसके बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. सेव लाइफ फाउंडेशन के सीईओ पीयूष पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हुए सड़क हादसों में करीब 42 मजदूरों की मौत हो चुकी है. ये सभी लोग लॉकडाउन में अपने घरों के लिए रवाना हुए थे. इन सभी की मौत की मुख्य वजह रफ्तार थी. फिर चाहे वो बाइक से टक्कर हो, कार से या फिर ट्रक से.

Advertisement

करीब 17 ऐसे लोगो ने अपनी जान गंवाई है जो आयश्यक सेवाओ जैसे हेल्थकेयर, राशन डिलीवरी या फिर सब्जियों के सप्लाई चेन से जुड़े थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पहले दो लॉक डाउन के दौरान कुल 596 एक्सीडेंट केस दर्ज हुए थे. जिसमें पंजाब (42), केरल (26), दिल्ली (18), कर्नाटक (12), तमिलनाडु (7), असम (3) में मौत दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement