लद्दाख: LAC पर तनाव कम करने की कोशिश, भारत-चीन के बीच डिविजनल कमांडर लेवल की बैठक

LAC पर जारी तनाव के बीच भारत और चीन के बीच डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक हुई. इस बैठक में मेजर जनरल रैंक तक के अधिकारी शामिल रहे. दोनों देशों के बीच इस स्तर की ये तीसरी बैठक हुई है.

Advertisement
LAC पर जारी तनाव को कम करने की कोशिश ( फाइल फोटो- ANI) LAC पर जारी तनाव को कम करने की कोशिश ( फाइल फोटो- ANI)

अभि‍षेक भल्ला

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

  • लद्दाख के पास LAC पर भारत-चीन के बीच तनाव है
  • सेना के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी

भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव के बीच दोनों देशों के बीच डिविजनल कमांडर स्तर की वार्ता हुई. इस वार्ता में मेजर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल रहे. इस वार्ता में भी तनाव खत्म करने के संबंध में कोई नतीजा नहीं निकला. अब सेना के स्तर पर दोनों देशों के अधिकारी 6 जून को फिर वार्ता करेंगे. दोनों देशों के बीच इस स्तर की ये तीसरी बैठक हुई है.

Advertisement

इससे पहले ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारियों की कई मौकों पर बातचीत हो चुकी है. LAC पर तनाव कम करने के लिए सेना के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है. भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास बॉर्डर पर तनाव पिछले एक महीने से जारी है. दोनों देशों के बीच इसे बातचीत से सुलझाने की कोशिश हो रही है, लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है.

लद्दाख के पास मई की शुरुआत से ही चीन और भारत के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पहले यहां भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प-हाथापाई हुई. उसके बीच चीन ने सड़क निर्माण शुरू किया और फिर करीब 5 हजार सैनिक इकट्ठा कर लिए. इसके अलावा एयरबेस पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

इसके जवाब में भारत ने भी सैनिकों की संख्या बढ़ाई है, तो साथ ही कुछ लड़ाकू विमान भी तैनात किए हैं. भारत की ओर से जारी सड़क निर्माण को भी नहीं रोका गया है और काम लगातार जारी है. बीते दिनों खबर थी कि चीनी सेना के लड़ाकू विमान भारतीय बॉर्डर के पास लगातार उड़ान भर रहे हैं और चीन विमानों की संख्या बढ़ा रहा है. हालांकि, चीन की हर चाल पर भारतीय सेना और एजेंसियां पैनी नजर रखे हुए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अमेरिका ने क्या कहा

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी माना है कि बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं. पोम्पियो का कहना है कि चीनी सेना भारत के बॉर्डर की ओर बढ़ गई है. एक इंटरव्यू में माइक पोम्पियो ने भारत-चीन की स्थिति को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में चीनी सेना भारत के उत्तरी हिस्से की ओर बढ़ी है, लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय बॉर्डर के पास चीनी सेना को देखा जा सकता है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement