केरल के कालीकट के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की है और हादसे को लेकर जानकारी हासिल की. मुख्यमंत्री विजयन ने प्रधानमंत्री मोदी को रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी.
पीएम ने केरल के मुख्यमंत्री को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन को केरल जाने के लिए कहा. पीएम के कहने पर विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन आधी रात के बाद विशेष विमान से कोझिकोड के लिए रवाना हो गए. कोझीकोड पहुंचे विदेश राज्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर हादसे के संबंध में जानकारी ली. वे पीड़ितों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.
हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोझिकोड विमान हादसे को लेकर दुख हुआ. मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायल यात्री जल्द से जल्द ठीक हों. केरल के मुख्यमंत्री विजयन से हालात को लेकर मेरी बात हुई. अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और प्रभावित लोगों को सभी तरह की मदद दी जा रही है.
केरल के सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि कोझिकोड और मामल्लपुरम के जिलाधिकारी और आईजी अशोक यादव घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और वे वहां रेस्क्यू ऑपरेशन देख रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मेरी बात हुई है और हादसे को लेकर जानकारी हासिल की.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी दुख जताते हुए कहा कि कोझिकोड में हुई विमान दुर्घटना में हताहतों के समाचार से चिंतित और व्यथित हूं. हताहतों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे परिजनों को धैर्य और ढांढस दें. विश्वास है कि राहत और बचाव कार्य दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी इस हादसे पर दुख जताया. राहुल गांधी ने कहा, 'मैं दुबई से आ रहे केरल के कोझिकोड आ रहे एअर इंडिया विमान हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं. यात्रियों के घायल और मरने की आधिकारिक सूचना का इंतजार है. मैं सभी यात्रियों को सही सलामत होने की दुआ करता हूं.'
इसे भी पढ़ें ---- कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसा, रनवे से फिसला एअर इंडिया का विमान
हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने भी दुख जताया है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि केरल के कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद हादसे को जानकर दुखी हूं. एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करें. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी हादसे पर दुख जताया.
इसे भी पढ़ें ---- केरल हादसाः बारिश में रनवे पर फिसला विमान, दोनों पायलट की मौत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर कहा कि हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हैं. विमान में सवार लोगों के लिए मेरी दुआएं हैं. उम्मीद है कि मिसिंग लोग जल्द ही मिल जाएंगे. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हू्ं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी हादसे पर दुख जताया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केरल में हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि केरल के कोझिकोड में विमान रनवे से फिसलने और दुर्घटनाग्रस्त होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. विमान में सवार यात्रियों के सकुशल एवं स्वस्थ होने और असमय काल कवलित हुए सभी जनों की आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. घायलों के फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई अन्य हस्तियों ने भी हादसे पर दुख जताया और विमान में सवार लोगों के सुरक्षित होने की कामना की.
aajtak.in