पूरी रात प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी की VC को स्टूडेंट्स ने बनाया बंधक

कोलकाता के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की कुलपति अनुराधा लोहिया को सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन की वजह से घंटों अपने चैंबर में ही कैद रहना पड़ा.

Advertisement
अनुराधा लोहिया (फाइल फोटो) अनुराधा लोहिया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

कोलकाता की प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अनुराधा लोहिया को पूरी रात कैंपस में कैद रहना पड़ा. हॉस्टल का हुलिया दुरुस्त करने की मांग को लेकर छात्रों ने पूरी रात वीसी का घेराव किया. बंगाल में वीसी का घेराव नई बात नहीं है.

कुछ हॉस्टल्स में मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा करने और बर्खास्त छात्रावास कर्मचारियों की बहाली की मांग कर रहे छात्र उनके कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक छात्रों ने सोमवार दोपहर दो बजे अपना प्रदर्शन शुरू किया था.

Advertisement

वे 130 साल पुराने हिंदू हॉस्टल के पांच वार्डों में से तीन में मरम्मत कार्य बिना किसी देरी के पूरा करने और 8 बर्खास्त हॉस्टल कर्मचारियों को तुरन्त बहाल किए जाने की मांग कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि लोहिया विश्वविद्यालय के कुछ अन्य अधिकारियों के साथ वीसी कक्ष में रहीं.

दिल्ली की जनता ने आजतक पर बनाया अपना मेनिफेस्टो, ये हैं 10 सबसे बड़े मुद्दे

इंडिपेंडेंट कंसोलिडेशन (आईसी) और एसएफआई से जुड़े छात्रों ने हाथ में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इन तख्तियों पर लिखा था, 'हम पूरा हिंदू हॉस्टल वापस चाहते हैं और छात्रों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई भी कठोर कदम ना उठाएं.'

लोकसभा में गृह मंत्रालय का जवाब- देशभर में NRC लागू करने का फैसला अभी नहीं

इस मामले में अभी तक अनुराधा लोहिया का कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि लोहिया सुरक्षित हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement