कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 200 मरीज सुरक्षित निकाले गए

हाल ही में कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित बागड़ी मार्केट में भी आग लगी थी.

Advertisement
मौके पर दमकल गाड़िया (आजतक फोटो- इंद्रजीत कुंडू) मौके पर दमकल गाड़िया (आजतक फोटो- इंद्रजीत कुंडू)

जावेद अख़्तर / मनोज्ञा लोइवाल

  • कोलकाता ,
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लग गई है. यह आग अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में लगी है. आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement

आग को बुझाने के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगातार काम चल रहा है. अभी तक करीब 200 से अधिक मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि जिस फार्मेसी स्टोर में आग लगी है, उसके ठीक सामने ही अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड है. वार्ड में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज शहर के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है. यह 1948 में स्थापित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement