लॉकडाउन के बीच लीजिए शराब की होम डिलीवरी, पश्चिम बंगाल सरकार ने दी इजाजत

देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सारी व्यवसायिक गतिविधियां बंद हैं. इस बंदी से जरूरी सेवाएं, जैसे दवा-दूध और सब्जी की दुकानों को ही छूट मिली हुई है. लॉकडाउन की वजह से पश्चिम बंगाल में शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन सरकार की अनुमति के बाद बैकएंड के जरिए सप्लाई शुरू की जा सकेगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Artwork: Getty Images) प्रतीकात्मक तस्वीर (Artwork: Getty Images)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

  • शराब की होम डिलीवरी होगी शुरू
  • पुलिस जारी करेगी डिलीवरी पास
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राज्य में शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दी है. इसके लिए स्थानीय थाने की पुलिस पास जारी करेगी. इस पास के आधार पर शराब विक्रेता लोगों को घरों तक शराब की डिलीवरी कर सकेंगे. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल सरकार के आबकारी विभाग ने कहा है कि शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं है.

घर बैठे खरीदिए शराब

Advertisement

बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सारी व्यवसायिक गतिविधियां बंद है. इस बंदी से जरूरी सेवाएं, जैसे दवा-दूध और सब्जी की दुकानों को ही छूट मिली हुई है. लॉकडाउन की वजह से पश्चिम बंगाल में शराब की दुकानें भी बंद हैं, लेकिन सरकार की अनुमति के बाद बैकएंड के जरिए सप्लाई शुरू की जा सकेगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रिपोर्ट के मुताबिक होम डिलीवरी के लिए कोलकाता पुलिस शराब के खुदरा दुकानदारों को पास जारी करेगी. इसके लिए शराब दुकानदारों को अपने इलाके में पड़ने वाले पुलिस स्टेशन में जाना पड़ेगा. एक दुकानदार को सिर्फ तीन पास ही जारी किए जाएंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

स्थानीय दुकान को दीजिए ऑर्डर

जिन्हें शराब की जरूरत है वे अपने नजदीकी दुकान को फोन पर 11 से 2 बजे के बीच ऑर्डर दे सकते हैं. इसके बाद खुदरा दुकान 2 से 5 बजे के बीच ऑर्डर की डिलीवरी दे सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर देखने को मिला रहा है. इस वक्त यहां कोरोना से 99 लोग पीड़ित हैं, जबकि 13 लोगों का इलाज किया चुका है. इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement