चाइनीज ऐप बैन पर बोलीं किरण मजूमदार- भारतीय स्टार्टअप वालों के लिए मौका, चूकना मत

भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है. इनमें टिकटॉक भी शामिल है. इस फैसले पर अब अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement
बायोकॉन लिमिटेड की एमडी किरण मजूमदार बायोकॉन लिमिटेड की एमडी किरण मजूमदार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

  • चाइनीज ऐप बैन पर किरण मजूमदार का बयान
  • देश के स्टार्टअप वालों को मिलेगा फायदा: किरण

भारत सरकार ने चीन की 59 ऐप पर देश में बैन लगा दिया है. टिकटॉक समेत कई चीनी ऐप का अब भारत में इस्तेमाल नहीं होगा. इस फैसले पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन एंड एमडी किरण मजूमदार शॉ ने भी इस फैसले की तारीफ की है, साथ ही कहा है कि सरकार की ओर से ये एक तरह से भारत के युवाओं के लिए मौका है.

Advertisement

किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार की ओर से भारत के टेक स्टार्टअप वालों को एक मौका दिया गया है, अब वो और भी शानदार ऐप बना सकते हैं. अगर ये मौका छूटा तो फिर उन्हें खुद को दोषी ठहराना होगा. टेक जॉब में इस फैसले से फायदा पहुंच सकता है.

TikTok जैसे चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई

आपको बता दें कि जिन चीनी ऐप को बैन किया गया है, उनकी भारत में काफी पॉपुलैरिटी थी. ऐसे में अगर इन ऐप को हटाया जाएगा, तो लोग देसी ऐप की तलाश में जुटेंगे और ऐसे में देश के ऐप डेवलेपर्स को फायदा मिल सकता है.

भारत में चीन की टिकटॉक ऐप के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स थे, ऐसे में भारतीय ऐप्स के लिए बड़ा मौका है. बता दें कि सरकार के इस फैसले पर चीन के विदेश मंत्रालय का भी बयान आया था. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि इस पूरे मसले पर चीन बहुत चिंतित है और पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है.

Advertisement

चीन पर चोट: 53 दवाओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी सरकार ने बनाया प्लान

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया था कि जिन चीजों को हमें चीन से मंगाना पड़ता है, उनकी लिस्ट बनवानी चाहिए. और देश के उद्योगपतियों से बात कर उन्हें समर्थन देना चाहिए और कहना चाहिए कि ये सब भारत में ही बनाइए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement