केरल के स्कूल में एक नाटक पर मुस्लिम समाज भड़क गया है. प्ले में एक मुस्लिम लड़की द्वारा अजान पढ़ने पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि ऐसा करके लड़की ने मुस्लिम समाज का अपमान बताया है.
दरअसल केरल के कोझिकोड में मेमुंडा स्कूल में छात्रों ने एक नाटक का मंचन किया. ‘किताब’ नाम के इस नाटक में मुअज्जिन (अजान पढ़ने वाला) की बेटी ने कहा कि वह अपने पिता की तरह ही अजान पढ़ना चाहती है. लड़की की इस मांग को पहले मना कर दिया गया. लेकिन बाद में लड़की को अजान पढ़ने की इजाजत दे दी जाती है.
लेखक आर उन्नी की नॉवेल 'बांगु' पर आधारित इस नाटक पर कुछ संगठनों ने ऐतराज जाहिर किया है. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) ने विरोध जताते हुए मार्च किया. संगठन का कहना है कि नाटक में जो कुछ दिखाया गया है, वह मुस्लिम धर्म की मान्यताओं के खिलाफ है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह नाटक इस्लामिक जीवनशैली का अपमान करता है. इस नाटक से मुस्लिम समुदाय के बारे में गलत संदेश दिया जा रहा है.
राहुल विश्वकर्मा