एक कॉलेज के राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) कैडेट्स ने कैम्पस में अंडर ऑफिसर्स पर लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि अलाथुर इलाके में स्थित एसएन कॉलेज के कैम्पस के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल के दफ्तर के पास कॉरिडोर में अंडर ऑफिसर्स बेरहमी से कैडेट्स पर डंडे बरसा रहे हैं.
छात्रों का आरोप है कि ये अत्याचार असिस्टेंट एनसीसी ऑफिसर (ANO) डॉ. विलसानंद की जानकारी में हो रहे हैं, जो इसी कॉलेज के विभागाध्यक्षों में से एक हैं. एनसीसी में शामिल विभिन्न विभागों के छात्र इस संबंध में प्रिंसिपल से शिकायत कर चुके हैं. कॉलेज के छात्रों के मुताबिक, उन्हें लगातार इस उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलेज के कई अध्यापकों के सामने ऐसा हुआ, जब इस मुद्दे को संबंधित ANO के सामने उठाया गया तो उन्होंने कहा कि ये NCC का हिस्सा है और जो इसमें रहना चाहते हैं उन्हें ऐसी चीजों का सामना करना पड़ेगा.
कैडेट्स की शिकायत में कहा गया है, 'कैडेट्स को लंच ब्रेक के लिए सिर्फ 3 मिनट दिए जाते हैं. अगर वो ब्रेक के दौरान आपस में बात करते हैं तो उन पर डंडे बरसाए जाते हैं. छात्रों को झुकने के लिए कहा जाता है और कई बार डंडे मारे जाते हैं. ये सब ANO की जानकारी में होने के बावजूद हो रहा है.' छात्रों ने प्रिंसिपल को भी भेजी चिट्ठी में कहा है कि कैडेट्स को डंडे मारना अघोषित नियम हो गया है.
शिकायत को सौंपने की मांग
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर बिंदु से जब इस संबंध में आजतक ने बात की तो उन्होंने कहा, 'हमने संबंधित फैकल्टी को मेमो भेजा है. हालांकि, उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया और छात्रों की ओर से भेजी गई शिकायतें सौंपने की मांग की. हम ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि छात्रों को आशंका है कि ऐसा करने से उनका और उत्पीड़न होगा.'
प्रिंसिपल डॉ. बिंदु ने कहा, 'कुछ छात्राएं भी मौखिक शिकायत लेकर आईं लेकिन डर की वजह से उन्होंने औपचारिक शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया, क्योंकि NCC कैम्प अक्सर शनिवार को लगते हैं, इसलिए वहां क्या होता है, ये अधिकतर हमारे नोटिस में नहीं आता. जो भी है हमने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. संबंधित फैकल्टी की ओर से मेमो नहीं लिया जा रहा, इसलिए कॉलेज प्रशासन, यूनिवर्सिटी के वीसी और एनसीसी अधिकारियों को इस बारे में जानकारी भेजी जा चुकी है.'
गोपी उन्नीथन