अब इस घटना पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, सरकार की ओर से इस मामले में एक्शन का भरोसा दिया गया है. तो वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले में काफी गुस्सा है, आम से लेकर खास तक हर कोई कड़ी कार्रवाई की अपील कर रहा है.
केरल: हथिनी को पटाखा खिलाकर मारा, वायरल वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा
क्रिकेटर रोहित शर्मा की ओर से इस मामले में ट्वीट किया गया है कि क्या इंसान कुछ सीख नहीं रहे हैं? केरल में एक हथिनी के साथ जो हुआ, वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए. ये दिल तोड़ने वाला है.
गर्भवती हथिनी के हत्यारों की सूचना देने पर वाइल्डलाइफ SOS की ओर से मिलेंगे 1 लाख रुपये
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस मसले पर लिखा कि केरल की घटना ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है. हाथी भगवान गणेश का स्वरूप हैं, ऐसे में उनके साथ जिसने भी ऐसी हरकत की है उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.
रेत से कई तरह की आकृति बनाने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी अपनी ओर से यूं श्रद्धांजलि दी.
गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. पूरी रिपोर्ट ली जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: जंगल में युवक को सेल्फी लेना पड़ा भारी, हाथियों ने कुचल कर मार डाला
दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी इस मसले पर एक्शन की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि ये उनके क्षेत्र की घटना है, ऐसे में उन्हें कड़ा एक्शन लेना चाहिए.
aajtak.in