7:46 AM (6 वर्ष पहले)
नंबर गेम किसके हक में है?
Posted by :- Mohit Grover
अगर नंबर गेम की बात करें तो बीजेपी अपने पास बहुमत होने का दावा कर रही है. बीजेपी के पास 105 विधायक अपने और दो निर्दलीयों का समर्थन होने का दावा है. तो वहीं अगर बात कांग्रेस-जेडीएस की करें तो उनके पास 100 वोट अपने और एक बसपा विधायक का वोट है. अभी ताजा आंकड़ा देखें तो अब JDS 34, Cong 65, BSP 1, BJP 105, IND 2