नचिकेता बोले, जल्द लौटेगा हमारा विंग कमांडर, फिर भरेगा उड़ान

नचिकेता करगिल युद्ध के दौरान युद्धबंदी बनाए गए थे. उन्होंने कहा कि भारत-पाक जिनेवा संधि से जुड़े हुए हैं इसलिए हमारे विंग कमांडर को सकुशल जल्द रिहा किया जाना चाहिए.

Advertisement
करगिल युद्ध के बंदी नचिकेता (फोटो-श्वेता झा) करगिल युद्ध के बंदी नचिकेता (फोटो-श्वेता झा)

aajtak.in / श्वेता झा

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

'आजतक' ने गुरुवार को करगिल युद्ध के बहादुर जवान कंबमपति नचिकेता से खास बातचीत की. नचिकेता ने अपने उस पायलट (विंग कमांडर) के कुशल-क्षेम की कामना की जो फिलहाल पाकिस्तान में है. नचिकेता 1999 करगिल युद्ध के एकमात्र युद्धबंदी थे जिन्हें पाकिस्तान ने अपने कब्जे में लिया था. वे भारतीय वायु सेना में बतौर ग्रुप कैप्टन फाइटर जेट के पायलट थे. नचिकेता तब महज 26 साल के थे जब भारत ने पाकिस्तान को करगिल से खदेड़ा था और करारी शिकस्त दी थी.

Advertisement

नचिकेता करगिल युद्ध में फ्लाइट लेफ्टिनेंट का जिम्मा संभाल रहे थे और भारतीय वायु सेना के 9वें स्क्वाड्रन में तैनात थे. इस स्क्वाड्रन को बाटलिक सेक्टर की सुरक्षा का काम दिया गया था जो करगिल युद्ध में काफी प्रभावित हुआ था. नचिकेता ने कहा कि हमारे उस पायलट (पाकिस्तान में मौजूद) ने वही किया जो कोई भी व्यक्ति अनपी ड्यूटी निभाते वक्त करता है. देश के लिए काम करते हुए कमांडर के वे सारे निर्देश का पालन अपनी क्षमता के मुताबिक करना होता है.

नचिकेता ने कहा कि काफी मुश्किल हालात में विंग कमांडर को बंदी बनाया गया है, वह भी तब जब वे अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने कहा कि जिनेवा संधि से भारत और पाकिस्तान दोनों जुड़े हैं, इसलिए हमारे अधिकारी के साथ अच्छा सुलूक होना चाहिए और उन्हें भारत भेजा जाना चाहिए.

Advertisement

नचिकेता ने कहा कि 'मुझे भरोसा है कि विंग कमांडर की सलामती और सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार और भारतीय वायु सेना अपने स्तर पर गंभीरता से बात कर रहे होंगे. ऐसी मुश्किल परिस्थिति में विंग कमांडर और उनके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. उनके (पायलट) परिवार के लोग यही चाहते होंगे कि उनका बेटा अच्छे से घर लौट जाए.' नचिकेता ने कहा, 'अभि बहादुर और साहसिक पायलट हैं जो वायु सैनिक के तौर पर काफी पेशेवर अंदाज रखते हैं, हमें उन पर फक्र है. उन्हें जल्द वापस होना चाहिए और मातृभूमि को जब भी उनकी जरूरत पड़े, उन्हें उड़ान भरनी चाहिए.'

नचिकेता ने आगे कहा, 'उनके पकड़े जाने की खबर सुनकर हमें काफी दुख हुआ लेकिन हमलोग ऐसी परिस्थितियों से निटपने के लिए ट्रेंड और आदी होते हैं. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द देश लौटेंगे और अपनी यूनिट से जुड़ेंगे क्योंकि सबके बावजूद किसी पायलट का दिल कॉकपिट के लिए ही धड़कता है.'

उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को 'शांति का संकेत' देते हुए गुरुवार को ऐलान किया कि पकड़े गए पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल एसेंबली के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत-पाकिस्तान की स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं जाना चाहिए, नहीं तो पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ेगी. इमरान खान ने कहा, "गलत अनुमान से देश बर्बाद हो गए." पाकिस्तानी संसद का संयुक्त सत्र भारत से बढ़ते तनाव पर चर्चा के लिए बुलाया गया था.

Advertisement

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने हमला किया. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. तनाव बुधवार को भी जारी रहा, क्योंकि भारतीय वायुसेना ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को पकड़ लिया था और पाकिस्तानी जमीन पर एक पाकिस्तानी एफ16 को मार गिराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement