करगिल युद्ध पर बोलते हुए पीएम मोदी ने किया अटल जी को याद

पीएम मोदी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश वासियों को एक भरोसा दिलाया था. उन्होंने कहा था कि जो देश के लिए जान देते हैं हम उनकी जीवनभर भी देखभाल न कर सकें तो मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के अधिकारी नहीं समझे जाएंगे

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

  • करगिल युद्ध के दौरान पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा हो गया था
  • अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश वासियों को एक भरोसा दिलाया था
  • अटल जी के भरोसे को मजबूत करने का हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित किया. करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल युद्ध से जुड़ी बातों को याद किया. पीएम मोदी ने बताया कि 20 साल पहले युद्ध के दौरान वह करगिल गए थे. यहां उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि करगिल युद्ध के दौरान पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा हो गया था. बच्चों ने अपने गुल्लक जवानों के लिए तोड़ दिए थे. इसी दौर में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश वासियों को एक भरोसा दिलाया था. उन्होंने (अटल जी) कहा था कि जो देश के लिए जान देते हैं हम उनकी जीवनभर भी देखभाल न कर सकें तो मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के अधिकारी नहीं समझे जाएंगे. मुझे संतोष है कि अटल जी के उस भरोसे को आप सभी के आशीर्वाद से मजबूत करने का हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. बीते पांच सालों में हमने सैनिकों के कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

आगे बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी ने पड़ोसी के साथ शांति की पहल की थी. इससे हमारे प्रति दुनिया का नजरिया बदल गया था.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते पांच वर्षों में सैनिकों और सैनिकों के परिवारों के कल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. आजादी के बाद दशकों से जिसका इंतजार था उस 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने पूर्ण किया. इस बार सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाने का किया गया. इसके अलावा 'नेशनल वॉर मेमोरियल' भी आज हमारे वीरों की गाथाओं से देश को प्रेरित कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement