मां-बाप ने गुस्से में 7 साल के बेटे को जंगल में छोड़ दिया, बच्चा अब लापता

बच्चे को उसकी गलती की सजा देने के यूं तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन जापान में माता पिता ने अपने बच्चे को सजा देने के लिए उसे जंगल में ही छोड़ दिया. सात साल के यामातो तानुका को उसके गलत व्यवहार पर सबक सिखाने के लिए उसके माता पिता ने उसे जंगल में ही छोड़ दिया.

Advertisement

सबा नाज़

  • टोक्यो,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

बच्चे को उसकी गलती की सजा देने के यूं तो आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन जापान में माता पिता ने अपने बच्चे को सजा देने के लिए उसे जंगल में ही छोड़ दिया. सात साल के यामातो तानुका को उसके गलत व्यवहार पर सबक सिखाने के लिए उसके माता पिता ने उसे जंगल में ही छोड़ दिया.

तानुका के माता पिता ने पुलिस को शुरुआत में बताया था कि जब वे लोग जंगल में जंगली कंद मूल तलाशने के लिए पहाड़ की चढ़ाई कर रहे थे तो बच्चा शनिवार को खो गया था, लेकिन बाद में तुरंत उन्होंने स्वीकार किया कि वे बच्चे को सजा देने के लिए उसे जंगल में छोड़ आए थे.

Advertisement

दरअसल तानुका का परिवार शनिवार को जंगल के नजदीक एक पार्क में गया था, लेकिन जब तानुका ने कारों और लोगों पर पत्थर फेंके तो उसके माता पिता गुस्से में आ गए और इसलिए उसे जंगल में अकेला छोड़कर चले गए. बच्चा पल भर में गायब हो गया और अब पिछले तीन दिनों से बच्चे की तलाश की जा रही है, लेकिन बच्चा नहीं मिला. इलाके का तापमान 7 डिग्री बताया जा रहा है, जिससे ये समस्या और जटिल होती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement