J-K: बडगाम में कार धमाका, सड़क क्षतिग्रस्त, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की. श्रीनगर के बडगाम में रविवार देर रात आतंकियों ने एक कार में ब्लास्ट किया. बडगाम के शेखपोरा के पास वाथुरा-दूनइवारा रास्ते पर हुए इस धमाके में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

  • बडगाम के शेखपोरा में धमाका
  • नहीं हुआ जान-माल का नुकसान

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की. श्रीनगर के बडगाम में रविवार देर रात आतंकियों ने एक कार में ब्लास्ट किया. बडगाम के शेखपोरा के पास वाथुरा-दूनइवारा रास्ते पर हुए इस धमाके में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत की बात है कि धमाके से जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है. इस धमाके के बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement

आतंकियों ने बम धमाके को अंजाम देने के लिए एक लावारिस कार का इस्तेमाल किया था. धमाके की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और तलाशी जारी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

बता दें पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

बता दें आज से जम्मू कश्मीर में पोस्टपेड मोबाइल सर्विसेज बहाल होने जा रही हैं. 370 हटने के लगभग 70 दिनों बाद आज दोपहर 12 बजे से 40 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव हो जाएंगे. राज्य सरकार ने दो दिन पहले पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement