कश्मीर घाटी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर सेना, रणबीर सिंह ने की समीक्षा

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने दक्षिण कश्मीर के भीतरी इलाकों में जवानों की तैनाती और ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया.

Advertisement
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की फाइल फोटो (ANI) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की फाइल फोटो (ANI)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मंगलवार को कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने दक्षिण कश्मीर के भीतरी इलाकों में जवानों की तैनाती और ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी आतंकी हमले से तुरंत निपटा जा सके.

Advertisement

रणबीर सिंह के साथ चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों भी थे. दोनों ने दक्षिण कश्मीर के दूर दराज इलाकों का दौरा किया और जवानों से मुलाकात की. सेना के कमांडरों ने दोनों अधिकारियों को ग्राउंड रिपोर्ट दी और हालात से अवगत कराया. रणबीर सिंह ने जवानों को हर हाल में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया और कहा कि सतर्कता से आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है.

हाल की कुछ आतंकी घटनाओं को रोकने में सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की तालमेल की लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने काफी सराहना की और जवानों का हौसला बढ़ाया. बता दें, जम्मू-कश्मीर सहित देश के कुछ इलाकों में आतंकी घटनाओं की आशंका के मद्देनजर सेना ने लगातार अपनी चौकसी बढ़ाए रखी है. देश के किसी कोने से कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सेना के जवानों ने दिन-रात एक किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement