2:08 PM (6 वर्ष पहले)
महबूबा का केंद्र पर हमला
Posted by :- Panna Lal
जम्मू-कश्मीर के हालात में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर हमला किया है. महबूबा ने पूछा है कि इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत कहां गई. एक ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए महबूबा ने कहा कि सरकार यात्रियों को बाहर कर रही है, सैलानियों को खाली कराया जा रहा है, मजदूर, छात्र, क्रिकेटर सभी लोग राज्य छोड़कर जा रहे हैं. महबूबा ने कहा कि जान बूझकर दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है. लेकिन सरकार कश्मीरियों को राहत देने की नहीं सोच रही है. महबूबा ने कहा कि आखिर सरकार इंसानियत, कश्मीरियत और जम्हूरियत कहां गई है?