इंटरनेट सेवाएं ठप करने के मामले में भारत दुनिया में अव्वल

भारत में 2014 में 6 बार इंटरनेट सेवाएं ठप की गईं. ये आंकड़ा 2015 में 14 हो गया. साल 2016 में इंटरनेट सेवाएं ठप करने का आंकड़ा बढ़कर 31 तक पहुंच गया. ये कदम सबसे ज्यादा 134 बार 2018 में उठाया गया.

Advertisement
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल (फाइल फोटो- रॉयटर्स) जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

निखिल रामपाल

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

  • 2019 में 15 दिसंबर तक 93 बार देश में ठप की गईं इंटरनेट सेवाएं
  • इस साल सबसे ज़्यादा J&K में उठाया गया ये कदम, राजस्थान 2 नंबर पर

केंद्र सरकार के 2019 में लिए गए कुछ फैसलों से देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए. कुछ जगह प्रदर्शनों ने हिंसक रूप भी धारण किया. इस साल पहले जम्मू और कश्मीर से  अनुछेद 370 के प्रावधान हटाने और हाल में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के अस्तित्व में आने पर देखा गया कि अफवाहों को रोकने के मकसद से प्रशासन ने कई जगह इंटरनेट सेवाओं को ठप किया.  

Advertisement

इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) ने देश में इंटरनेट ठप होने वाले दिनों और इलाकों के आंकड़ों का विश्लेषण किया. इससे सामने आया कि आतंकी गतिविधियां और सांप्रदायिक हिंसा देश में इंटरनेट ठप  करने की दो सबसे बड़ी वजहें थीं. slfc.in और internetshutdowns.com के अनुसार देश में 2014 से अब तक 357 बार इंटरनेट सेवाएं ठप की जा चुकी हैं.

कब कब ठप हुई सेवाएं

भारत में 2014 में 6 बार इंटरनेट सेवाएं ठप की गईं. ये आंकड़ा 2015 में 14 हो गया. साल 2016 में इंटरनेट सेवाएं ठप करने का आंकड़ा बढ़कर 31 तक पहुंच गया. ये कदम सबसे ज्यादा 134 बार 2018 में उठाया गया. 2019 की बात की जाए तो इस साल 15 दिसंबर तक देश में 93 बार इंटरनेट सेवाएं ठप की जा चुकी हैं.  

Advertisement

इंटरनेट सक्रियता पर आधारित वेबसाइट accessnow.com के Shutdown Tracker Optimization Project के आंकड़ों के अनुसार 2018 में भारत में 134 बार इंटरनेट सेवाएं ठप की गई जो कि दुनिया में सबसे ज़्यादा थी.  दुनिया में कुल इंटरनेट ठप करने की घोषणाओं में से 67 प्रतिशत भारत में ही हुई.

इस साल के आंकड़े भी भारत को इंटरनेट ठप करने वाला नंबर 1 देश बनाते हैं. 2019 में जनवरी से लेकर जुलाई तक पूरी दुनिया में 120 बार  ठप किया गया. इनमें 80 (67 प्रतिशत) बार तो भारत में ही ये कदम उठाया गया.  

कश्मीर में सबसे ज्यादा बार बंद की गई  इंटरनेट सेवा

DIU ने आंकड़ों को राज्य/क्षेत्र वार खंगाला तो पाया कि देश के कुल 167 इलाके इंटरनेट ठप होने से प्रभावित हुए थे. एक इलाका तभी प्रभावित हुआ जब वहां इंटरनेट ठप किया गया. उदाहरण के लिए यदि पुलवामा में 15 बार इंटरनेट ठप किया गया तो पुलवामा 15 बार प्रभावित इलाका साबित हुआ.

2019 में 15 दिसंबर तक 93 बार इंटरनेट ठप किया गया जिससे 167 इलाके प्रभावित हुए. इनमें सबसे ऊपर जम्मू और कश्मीर रहा. जम्मू और कश्मीर में 53 बार इंटरनेट सेवाएं ठप  की गयी जिससे 93 इलाके प्रभावित हुए. देश में इंटरनेट सेवाओं से ठप होने वाले इलाकों में 56 प्रतिशत जम्मू और कश्मीर में ही थे.

Advertisement

इसी साल अगस्त 5 को केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर से अनुछेद 370 के प्रावधानों को हटा दिया था. तब से यहां इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गईं. 31 अक्टूबर 2019 को उपराज्यपाल जीसी मुर्मु के शपथ लेने के साथ ही जम्मू और कश्मीर राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बन गया. यहां र्आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर सबसे ज़्यादा बार इंटरनेट सेवाएं ठप  की गई.

इसी साल फरवरी में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 CRPF शहीद हो गए थे. पुलवामा ही देश का सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका था जहाँ साल में 15 बार इंटरनेट सेवा ठप की गई. पुलवामा के बाद शोपियां(11), कुलगाम(9), बारामुल्ला(9) अनंतनाग(8), कुपवाड़ा(6), श्रीनगर(6), और बडगाम(5) में सबसे ज़्यादा बार इंटरनेट सेवाएं ठप हुई.

कांग्रेस शासित राजस्थान इंटरनेट ठप करने वाले राज्यों में दूसरे स्थान पर रहा. राजस्थान में इस साल 18 इलाके इंटरनेट ठप होने से प्रभावित हुए. सांप्रदायिक हिंसा और अफवाहों को रोकने के चलते यहाँ पर इंटरनेट सेवाओं को ठप  किया गया.  राजस्थान के अलावा असम(12), उत्तर प्रदेश(11) और पश्चिम बंगाल(9) में भी कई इलाकों में इंटरनेट को  ठप किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement