केबिन से धुआं निकलने पर पटना में प्लेन की इंमरजेंसी लैंडिग

पटना एयरपोर्ट पर केबिन से धुआं निकलने की वजह से इंडिगो विमान के इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. विमान में 174 यात्री सवार थे. इंडिगो ने बयान जारी करके बताया कि फ्लाइट 6 ई-508 का अगर इंजन फैल हो जाए तो इस स्थिती में 60 सेकेंड के अंदर लोगो को विमान से निकाला जा सकता है.

Advertisement
इंडिगो इंडिगो

विजय रावत

  • पटना,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर केबिन से धुआं निकलने की वजह से इंडिगो विमान के इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. विमान में 174 यात्री सवार थे. इंडिगो ने बयान जारी करके बताया कि फ्लाइट 6 ई-508 का अगर इंजन फैल हो जाए तो इस स्थिती में 60 सेकेंड के अंदर लोगो को विमान से निकाला जा सकता है.

बयान में कहा गया कि एतिहाती कारणों के कारण कप्तान ने जल्द से जल्द विमान को खाली करवाया दिया और सभी एसओपी कुशलपूर्वक किए गए.

Advertisement

इसके साथ ही एयरलाइन ने टायर के फटनें और इंजन में आग की बात को साफ नकार दिया. इस पूरी घटना की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है और एयरलाइन ने भी अंदरुनी जांच के आदेश जारी कर दिया है.

बयान जारी कर एयरलाइन ने कहा कि पटना पहुंचने पर विमान में किसी तरह की तकनीकी समस्यां नही पाई गई और क्रु, विमान और किसी यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement