खुद को अपग्रेड करिए नहीं तो आपकी जॉब ऑटोमेटिक मशीने करेंगीः प्रांजल शर्मा

आप सभी का जीवन खतरे में है. क्यों? क्योंकि आपके जीवन में इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी आ गई है, जिसे संभालना बेहद खतरनाक होता जा रहा है. 10 लाख लोग हर महीने नौकरी करना चाहते हैं लेकिन ऑटोमेशन इसे चुनौती दे रहा है.

Advertisement
बिजनेस टुडे के माइंड रश कार्यक्रम में बोलते लेखक प्रांजल शर्मा बिजनेस टुडे के माइंड रश कार्यक्रम में बोलते लेखक प्रांजल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

  • भविष्य कोबॉट, रोबॉट, चैटबॉट्स का है
  • उनके साथ चलने के लिए सीखना होगा

आप सभी का जीवन खतरे में है. क्यों? क्योंकि आपके जीवन में इतनी ज्यादा टेक्नोलॉजी आ गई है, जिसे संभालना बेहद खतरनाक होता जा रहा है. 10 लाख लोग हर महीने नौकरी करना चाहते हैं लेकिन ऑटोमेशन इसे चुनौती दे रहा है. अगले 6 महीने से 8 महीने में लोग अपने बिजनेस बदल रहे हैं. ये बातें कहीं इनोवेशन पर लिखने वाले लेखक प्रांजल शर्मा ने. प्रांजल बिजनेस टुडे के रीथिकिंग द फ्यूचर सेशन में बोल रहे थे.

Advertisement

भारत में ऑटोमेशन हो रहा है लेकिन देश को ये पता नहीं कि इसे कैसे संभाला जाए. हमें ऑटोमेशन की जरूरत क्यों है. क्योंकि, ये डर्टी, डेंजरस, डल और डिफिकल्ट है. लेकिन लोग ऐसी नौकरियां या व्यवसाय कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें महीने के अंत में पैसे चाहिए होते हैं. डर्टी यानी नदी की सफाई. डेंजरस यानी मैन्युअल स्केनवेंजिंग. डल यानी वैसी नौकरी जहां लोग बस नौकरी कर रहे होते हैं. डिफिकल्ट यानी कोई भी काम जिसमें मुश्किलें ज्यादा हो.

सरकार कर रही है ऑटोमेशन का उपयोग

ऑटोमेशन का नाम आते ही लोगों के दिमाग में बात करने वाले रोबोट्स की तस्वीर आती है. इनकम टैक्स फाइलिंग में बहुत ज्यादा ऑटोमेशन हो चुका है. सरकारी विभागों में ऑटोमेशन हो रहा है. बाल कल्याण मंत्री तो गायब बच्चों की खोज के लिए ऑटोमेशन का उपयोग कर रही हैं. परिवहन विभाग भी ऑटोमेशन कर रहा है. कुछ दिन बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको घूस देना नहीं होगा. आपका ऑटोमेटेड टेस्ट होगा और मशीन तो घूस लेगी नहीं.

Advertisement

हमें हर साल, दो साल में लगातार बदलना होगा

कैसे ऑटोमेशन के साथ जिया जाए. हमारा मोबाइल कब अपडेट होता है. तीन या छह महीने में लेकिन हम 30 साल के लिए एक डिग्री लेकर अपडेट हो जाते हैं. हम कोई भी हों, हमें कुछ दिन बाद अपग्रेड होना होगा. अगर नहीं होंगे तो हम बर्बाद हो जाएंगे. हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां लगातार स्क्रीन में कुछ न कुछ कर रहे होते हैं.

देश और सरकार डेटा के मामले में अब भी गरीब है

कुछ दिन बाद मोबाइल में ही पॉस (Point Of Sale - POS) मशीन होगी. हमें हर छह महीने में अपग्रेड होना होता है. भारत सरकार डेटा प्रोसेसिंग में बेहद गरीब देश है. क्योंकि बहुत से सरकारी लोगों को ये पता नहीं होता कि उनका डेटा कैसे प्रोसेस होता है. देश और सरकार को ये पता नहीं होता कि डेटा कहां है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement