कांग्रेस नेता बोले- राहुल पर टिप्पणी की जगह PM को बोलने की सलाह दें पवार

महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि जब चीन ने 1962 में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था, तो स्थिति अलग थी. शरद पवार को कांग्रेस शासन के दौरान बतौर रक्षा मंत्री गलतियां सुधारनी चाहिए थी.

Advertisement
चीन के साथ सीमा विवाद पर देश में जमकर हो रही राजनीति (फाइल-एपी) चीन के साथ सीमा विवाद पर देश में जमकर हो रही राजनीति (फाइल-एपी)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:45 AM IST

  • 'पवार को रक्षा मंत्री रहने के दौरान गलतियां सुधारनी चाहिए थी
  • शरद पवारः राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए

भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच देश में राजनीति गरमाती जा रही है. कांग्रेस जहां गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार से सच बोलने की मांग पर अड़ी हुई है तो बीजेपी भी उस पर हमलावर है. एनसीपी नेता शरद पवार भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

लेकिन अब यह मामला सिर्फ बीजेपी बनाम कांग्रेस का नहीं रह गया है. अन्य दल भी इसमें शामिल होते जा रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने पिछले दिनों कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. अब इसी पर महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता और राज्य मंत्री नितिन राउत ने शरद पवार पर हमला बोला.

महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि जब चीन ने 1962 में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था, तो स्थिति अलग थी. शरद पवार को कांग्रेस शासन के दौरान बतौर रक्षा मंत्री गलतियां सुधारनी चाहिए थी.

इसे भी पढ़ें --- पवार ने राहुल को दिखाया आईना, कहा- नहीं भूल सकते 1962, चीन ने हड़पी थी जमीन

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी पर कुछ कहने की जगह उन्हें प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को इस मुद्दे पर बोलने की सलाह देनी चाहिए थी. महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की मिली-जुली सरकार है.

Advertisement

1962 का वाकया नहीं भूलें हमः पवार

पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने राहुल गांधी की ओर से चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घेरे जाने के मुद्दे पर कहा कि 1962 में क्या हुआ था इसको भूल नहीं सकते हैं. चीन ने हमारी 45,000 वर्ग किमी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने यह भी कहा कि मुझे नहीं पता कि वर्तमान में चीन ने जमीन ली है या नहीं. हालांकि इस मुद्दे पर बात करते वक्त हमें इतिहास को याद रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें --- पीएम मोदी बोले- दुनिया के देशों के मुकाबले भारत संभली हुई स्थिति में है

लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, तभी से सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं. इसे लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से बार-बार कह रहे हैं कि पीएम बिना डरे, बिना घबराए सच बताएं कि चीन ने जमीन ली है और हम कार्रवाई करने जा रहे हैं. इस स्थिति में पूरा देश आपके साथ खड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement