हैदराबाद के पास साइबराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के खिलाफ देशभर में आक्रोश का माहौल है. सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे हैं. पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक 27 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर को ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अगवा किया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह पर ले गए और उसे जबरन शराब पिलाई . गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. एक आरोपी ने मुंह और नाक दबाकर पीड़िता की जान ली. पेट्रोल डालकर उसका शव जला दिया. शव के पास ही पीडिता का फोन, घड़ी सब छिपा दिया. जब यह मामला सामने आया तो देश गुस्से से भर गया. लोग आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर तेलंगाना के खम्मम जिले में एक ग्रेजुएट स्टूडेंट इमारत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. उसकी मांग थी कि हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप करने वालों को मौत की सजा दी जाए. स्टूडेंट को बचाने के लिए पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी. काफी समझाने-बुझाने के बाद छात्र नीचे उतरा.
वहीं, पूर्व विधायक और बीजेपी नेता नंदेश्वर गौड़ के बेटे आशीष गौड़ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. एक महिला मॉडल ने यह आरोप लगाया है. मॉडल के आरोप पर आशीष गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, हैदराबाद से 29 नवंबर को एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक, हैदराबाद के कुल्समपुरा इलाके में 2 शख्स एक 15 साल की युवती का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि को युवती बचा लिया गया. वहीं, यौन शोषण का मामला संदिग्ध है. पुलिस के मुताबिक, युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ है.
aajtak.in