हांगकांग का पानी का जहाज अगवा, 18 भारतीय भी सवार

सोमालिया के पास एडन की खाड़ी से 18 भारतीयों सहित 22 यात्रियों वाले एक पानी के जहाज को समुद्री लुटेरों ने बंधक बना लिया है.

Advertisement

आईएएनएस

  • नैरोबी,
  • 17 सितंबर 2008,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

सोमालिया के पास एडन की खाड़ी से 18 भारतीयों सहित 22 यात्रियों वाले एक पानी के जहाज को समुद्री लुटेरों ने बंधक बना लिया है. इसकी जानकारी मंगलवार को अधिकारियों ने दी.

पूर्वी अफ्रीका के संयोजक एंड्रयू मांग्‍वरा ने बताया कि रसायन से भरे माउंट स्‍टोल्‍ट वेलर नाम के इस जहाज को सोमवार को अगवा कर लिया गया है.

20 जुलाई के बाद से समुद्री लुटेरों का यह 12वां कारनामा है. भारतीयों के अलावा दो फिलीपिनी, एक बांग्‍लादेशी और एक रूस का नागरिक भी जहाज में सवार है. मांग्‍वारा ने बताया कि जहाज को यमन तटबंध से कुछ 38 नाटिकल माईल्‍स की दूरी से अगवा किया गया. माउंट स्‍टोल्‍ट वेलर नाम का यह जहाज हांग कांग का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement